
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए तैयारियों तेज हो गयी है - फोटो : सोशल मीडिया
यूपी के आधिकारिक शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपीएमएसपी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट के माध्यम से यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा 2024 परीक्षा की तारीखें और समय जारी कर दी है। वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMPS) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड इस माह जारी किया जा सकता है। परीक्षा प्रवेश पत्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जा सकता है। जारी होने के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए इसे डाउनलोड कर कर सकते हैं।
इसके अलावा छात्र अपने संबंधित स्कूलों से भी एडमिट कार्ड प्राप्त तक सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड 24 जनवरी 2024 तक जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक UPMSP ने परीक्षा प्रवेश पत्र जारी करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 10वीं और 12वीं के कुल 55,08,206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
दो पालियों में होगी बोर्ड परीक्षा
जारी डेटशीट के अनुसार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी। एग्जाम 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चलेगा। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी और सुबह 11:45 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और शाम 5.15 बजे समाप्त होगी।
ऐसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
UPMPS की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
यहां 10वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज तक सबमिट करें
हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
अब चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें
परीक्षा की गाइडलाइंस
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। बिना हाॅल टिकट के किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थियों को आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा।
Published on:
14 Jan 2024 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
