29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: बाहुबली राजा भैया और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थकों में क्यों छिड़ा है ‘कॉल पर वॉर’, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अब आखिरी चरण सातवां है और 54 विधानसभा में मतदान 7 मार्च को होगा। लेकिन प्रयागराज मंडल के कुंडा विधानसभा सीट की चर्चा शुरू से जारी है। इस सीट पर लगातार कब्जा बाहुबली राजा भैया होता रहा है। इस बार बाहुबली की इस सीट पर गुलशन यादव ने भारी चुनौती दे दी है। आडियो में राजा भैया के पार्टी जनसत्ता दल का कार्यकर्ता समाजवादी प्रत्याशी गुलशन के समर्थन को कॉल करके कह रहा है कि बड़ी ऊंची आवाज में बोल रहे हो ठीक अहय हमका गोली मार दिहा।

2 min read
Google source verification
UP Assembly Election 2022: बाहुबली राजा भैया और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थकों में क्यों छिड़ा है 'कॉल पर वॉर', सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

UP Assembly Election 2022: बाहुबली राजा भैया और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थकों में क्यों छिड़ा है 'कॉल पर वॉर', सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव में छह चरण में मतदान पूरा हो गया है। अब आखिरी चरण सातवां है और 54 विधानसभा में मतदान 7 मार्च को होगा। लेकिन प्रयागराज मंडल के कुंडा विधानसभा सीट की चर्चा शुरू से जारी है। इस सीट पर लगातार कब्जा बाहुबली राजा भैया होता रहा है। इस बार बाहुबली की इस सीट पर गुलशन यादव ने भारी चुनौती दे दी है। अब प्रचार वॉर ख़त्म होने के बाद राजा भैया और गुलशन यादव के समर्थकों के बीच फोन वॉर शुरू हो गया है।

कॉल पर हो रहा है युद्ध

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के अनुसार फोन आडियो में राजा भैया के पार्टी जनसत्ता दल का कार्यकर्ता समाजवादी प्रत्याशी गुलशन के समर्थन को कॉल करके कह रहा है कि बड़ी ऊंची आवाज में बोल रहे हो ठीक अहय हमका गोली मार दिहा। तोहरे दुआरे जिला पंचायत का रोड राजा भइया बनवाएं अहा दम हो त न चला ओह पर। और लाइट न जलावा उनके लगवाए ट्रांसफार्मर से समझे। ऑडियो पर राजा भैया के कामों को गिनवा रहा है।

समर्थकों में छिड़ा है जंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार करने कुंडा आए अखिलेश यादव जमकर राजा भैया पर भड़के थे। कुंडा में कुंडी लगाने के बात से ही समाजवादी पर राजा के समर्थन आक्रोशित है। इसके बाद सपा प्रत्याशी के बोल से दोनों प्रत्यशियों के समर्थकों जंग छिड़ा है।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: जाने पूर्वंचल के चुनावी जंग में बाहुबलियों की कहानी, इस वजह से इनके इर्द-गिर्द घूमती है सत्त्ता

मतदान में बाद नहीं हुआ कोई विवाद

चुनाव मतदान के बाद अभी तक कुंडा का माहौल शांत है लेकिन कुंडा के सोती पुरवा पर हो मतदान के दिन का सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई को लेकर ऑडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में राजा भैया के समर्थन सपा समर्थकों धमका रहे हैं। राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का कार्यकर्ता कह रहा है कि धीरज को मारने-पीटने का कारण यह था कि जब भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के एजेंट बूथ के बाहर बैठाए गए थे तो वह अंदर क्यों गया। यही ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Allahabad High Court: हाथरस केस को लेकर दंगा भड़काने के आरोपित पीएफआई सदस्य अतीकुर्रहमान की 11 मार्च को होगी सुनवाई

कॉल पर गिनाया राजा का काम

कॉल पर धमकी देने वाला शख्स ने कहा कि तोहरे दुआरे रोड राजा भइया बनवाएं अहा है। आडियो में जनसत्ता दल का कार्यकर्ता कह रहा है कि बड़ी ऊंची आवाज में बोल रहे हो, ठीक अहय अब हमका गोली मार दिहा। तोहरे दुआरे जिला पंचायत का रोड राजा भइया बनवाएं अहा, दम हो त न चला ओह पर। लगवाए गए ट्रांसफार्मर से लाइट ना जलावा, जब अखिलेश क सरकार बने, तब लाइट जलाया। इसके बाद सपा समर्थक ने जवाब दिया कि बीजेपी रोड बनवाये अहा। अब बीजेपी को ओट नहीं दिया है तो घर छोड़कर भाग जाऊं।

हमका धमकी देत अहा। फिर राजा के समर्थन ने कहा हम धमकी नहीं डेट अही सिर्फ यही बतावत है कि जब राजा भैया के काम का लाभ लेते हो तो वोट कहे नहीं दिया है। अब कमवा का लाभ न लेवा का। इस बात चीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऑडियो को लेकर एसओ अखिलेश कुमार का कहना है कि चुनाव के दिन ऐसी कोई बात नहीं हुई थी और न ही कोई ऐसा आडियो उनके संज्ञान में है।