28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर से आने की शिकायत पर, मीडियाकर्मियों पर भड़के सीएम योगी के मंत्री, नाराज पत्रकारों का बहिष्कार

तमाम नसीहतों के बाद भी बाज नही सीएम योगी के मंत्री

2 min read
Google source verification
Yogi minsiter angry on mediaperson after question

देर से आने की शिकायत पर, मीडियाकर्मियों पर भड़के सीएम योगी के मंत्री, नाराज पत्रकारों का बहिष्कार

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों को चाहे जितनी नसीहत दें लेकिन उनके मंत्री अपनी हनक दिखाने से बाज नही आते और सुर्खियों में आ जाते हैं। वही एक बार फिर प्रयागराज पहुंचे योगी सरकार के स्वतंत्र राज्य प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पत्रकारों के सामने अपनी हनक दिखाने की कोशिश की सत्ता की हनक दिखाने के चक्कर में मंत्री जी ये भूल गये की वो पत्रकारों के बीच है। राज्य प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल इस कदर भड़के की पत्रकारों ने उनकी प्रेस वार्ता का बहिष्कार कर दिया।

इसे भी पढ़े -लोकसेवा आयोग का बड़ा निर्णय ,सीधी भर्तियों में स्क्रीनिंग के साथ देनी होगी परीक्षा ,नही होगा मनमाना चयन

स्वतंत्र राज्य प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनिश्चित थी। इस कॉन्फ्रेंस में मंत्री रविंद्र जायसवाल काफी देर से पहुंचे। उनके देर से आने पर पत्रकारों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई इतने में ही योगी के मंत्री का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया ।उन्होंने पत्रकारों से सत्ता की हनक और गुरुर में कहा बस हो गया आप लोगो का । उनके इस तरह के व्यवहार के बाद प्रयागराज की मीडिया ने तत्काल मंत्री के कान्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। सभी कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर चले आए इसके बाद भी मंत्री अपने सगिर्दों के बीच बैठे रहे।

दरअसल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाफ तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन रविंद्र जयसवाल प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने महा निरीक्षक निबंधन कार्यालय में 11:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। लेकिन मंत्री जी करीब 45 मिनट की देरी से कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे जिसको लेकर मौजूद मीडियाकर्मियों ने मंत्री से उनकी देर से आने की शिकायत की और अपनी नाराजगी जताई उनके समय से ना आने को लेकर लोगों ने जब उनसे कहा तो वह नाराजगी भरे स्वर में बोले की बस आप लोगों का हो गया। नाराज सभी मीडिया कर्मियों ने कान्फ्रेंस का बहिष्कार किया और एजी ऑफिस कार्यालय से बाहर चले आए । राज्यमंत्री की कंफ्रेस शहर में स्थित एजी ऑफिस में सुनिश्चित की गई थी।