15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं’, एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर नंदी का पलटवार

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक्सप्रेसवे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। नंदी ने कहा कि विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Nand Gopal Nandi, Akhilesh Yadav

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक्सप्रेसवे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। (Photo: IANS)

"मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह की वजह से कुर्सी अखिलेश यादव को दे दी, लेकिन अखिलेश ने सत्ता छीनकर पिता को रास्ते से हटा देने वाली मुगलों की परंपरा वाला काम किया।" यह बात औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने संगम नोज पर कही। नंदी ने आगे कहा, "अखिलेश के बयान पर बोलना अपना और लोगों का समय बर्बाद करना है।" उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद पूरे देश का 50 फीसदी एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में हो जाएगा।"

पढ़ें अखिलेश यादव का बयान

बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को कन्नौज में योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह एकजुटता के साथ इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा। इस बार जनता का रुझान इंडिया गठबंधन के पक्ष में नजर आ रहा है। ऐसे में हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि हमारी पार्टी यूपी में बड़ी जीत दर्ज करके सरकार बनाएगी। इस बार पीडीए भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगा।

यह भी पढ़ें:यूपी के मुरादाबाद में प्रेमी की खातिर ‘सोनम कांड’, पहले पिलाई शराब, फिर फावड़े से मिटाया सुहाग

'प्रदेश की जनता को धोखा दे रही सरकार'

उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार ने जो एक्सप्रेसवे बनाए हैं, वो एक्सप्रेसवे नहीं हैं। सीएम योगी को कौन समझाए। वे फोर लेन रोड हैं। यह सरकार केवल प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम कर रही है। जिला पंचायत से लेकर अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर लूट मची है। निचले स्तर से ऊपर तक भ्रष्टाचार है। योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार की नीतियां जनता के हित में नहीं है। हमें लगता है कि सही समय आने पर जनता इसका हिसाब लेगी।