
सुप्रिया सुले
Supriya Sule in Pune: महाराष्ट्र के पुणे (Pune News) में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule News) की साड़ी में अकस्मात आग लग गई। हालांकि इस घटना में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बाल-बाल बच गईं। दूसरी ओर अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एनसीपी (Nationalist Congress Party) नेता सुप्रिया सुले ने बाद में एक बयान में कहा कि वह सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। बारामती (Baramati) सांसद सुले पुणे के हिंजेवाड़ी (Hinjawadi) में एक कराटे प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थीं। मंच पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक छोटी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय उनकी साड़ी में आग लग गई।
इस घटना के एक वीडियो में दिख रहा है कि एनसीपी नेता जब शिवाजी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रही थी, तभी उनकी साड़ी गलती से मेज पर रखे दीपक को छू गई। और साड़ी के किनारे ने आग पकड़ लिया। गनीमत रही की मंच पर मौजूद लोगों ने साड़ी में आग पकड़ते ही देख लिया और सांसद को आगाह कर दिया। जिस वजह से आग को बढ़ने से पहले ही बुझा दिया गया।
सुप्रिया सुले ने एक बयान में कहा, "एक कराटे प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान मेरी साड़ी में गलती से आग लग गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सभी शुभचिंतकों, नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध है कि चिंता न करें, मैं सुरक्षित हूं।"
Published on:
15 Jan 2023 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
