2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के कई जिलों में आज पासपोर्ट कार्यालयों का काम ठप, सर्वर डाउन होने की वजह लोगों की बढ़ी परेशानी

Passport Offices Work Affected Due To Server Down: लोगों को पासपोर्ट से संबंधित विभिन्न कामों के लिए आज का अपॉइंटमेंट दिया गया था। तद्नुसार आज जिन लोगों के पास अपॉइंटमेंट थे वे संबंधित पासपोर्ट कार्यालयों में गए। हालांकि वहां पासपोर्ट संबंधी सभी कार्य ठप थे, जिससे लोगों को वापस लौटना पड़ा।

2 min read
Google source verification

पुणे

image

Dinesh Dubey

Jul 25, 2022

Due to server down functioning of passport offices was affected in Maharashtra

इस वजह से पासपोर्ट कार्यालयों का कामकाज हुआ प्रभावित

Passport office Server Down In Maharashtra: महाराष्ट्र के कई जिलों में तकनीकी समस्या के चलते आज (25 जुलाई) पासपोर्ट कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ। जिसका खामियाजा वहां पहुंचे लोगों को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ रहा है। कई जगहों पर लोगों की भीड़ लग गयी, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया।

बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन होने की वजह से राज्य के कई पासपोर्ट कार्यालयों का संचालन ठप हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के अलावा गोवा और गुजरात के पासपोर्ट कार्यालयों में भी सर्वर डाउन होने की बात सामने आई है। यह भी पढ़े-Mumbai Triple Blast Case: मकोका कोर्ट ने खरिज की 2011 ट्रिपल ब्लास्ट के आरोपी की याचिका, जानिए क्या है मामला

अमरावती में पासपोर्ट कार्यालय के सर्वर भी सुबह करीब 10 बजे बंद हो गए। लेकिन दोपहर करीब सवा दो बजे सर्वर शुरू हो गया। जिस वजह से अमरावती में पासपोर्ट कार्यालय में रुका हुआ काम चार घंटे के बाद फिर से शुरू हो गया।

ख़बरों के अनुसार, राज्य के पुणे, परभणी, अमरावती में पासपोर्ट कार्यालयों के सर्वर डाउन होने से कामकाज अटका है। कई जगह काम पूरी तरह ठप हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पासपोर्ट कार्यालयों के बाहर सर्वर डाउन का बोर्ड लगाया गया हैं।

बता दें कि लोगों को पासपोर्ट से संबंधित विभिन्न कामों के लिए आज का अपॉइंटमेंट दिया गया था। तद्नुसार आज जिन लोगों के पास अपॉइंटमेंट थे वे संबंधित पासपोर्ट कार्यालयों में गए। हालांकि वहां पासपोर्ट संबंधी सभी कार्य ठप थे, जिससे लोगों को वापस लौटना पड़ा।

पुणे, अमरावती और परभणी में पासपोर्ट कार्यालयों के बाहर और अंदर लोग घंटों इंतजार करते दिखे, हालांकि जब लोगों का गुस्सा फूटा तो यहां सिस्टम डाउन होने का बोर्ड लगाया गया। वहीं लोगों ने सवाल उठाया कि जब सुबह से ही सर्वर डाउन था तो पासपोर्ट कार्यालय से इस संबंध में उन्हें कोई मेल या संदेश क्यों नहीं भेजा गया।