20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune Crime: एक्सीडेंट नहीं हत्या! स्कूटी से जा रही महिला पर धारदार हथियार से हमला, पोस्टमार्टम में हुआ सनसनीखेज खुलासा

Talegaon Dabhade Crime: 38 वर्षीय संगीता भोसले सुबह करीब 8 बजे अपनी बाइक से दूध खरीदने दुकान पर गई थीं। वहां से घर लौटते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से संगीता पर वॉर किया। बाद में जख्मी हालात में संगीता को तालेगांव दाभाडे के एक अस्पताल में ले जाया गया।

2 min read
Google source verification

पुणे

image

Dinesh Dubey

Aug 10, 2022

Talegaon Woman murdered with sharp weapon in Pune

पुणे में महिला की धारदार हथियार से की गई हत्या

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला की स्कूटर से जाते समय अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी। लोग अब तक इस घटना को हादसा ही समझ रहे थे, जबकि यह सोच समझकर की गई हत्या थी। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तालेगांव दाभाडे (Talegaon Dabhade) के इंद्रपुरी की रहने वाली महिला की मौत हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गयी थी। मृत महिला का नाम संगीता भोसले है। शुरुआती जांच में माना जा रहा था कि उसकी मौत किसी दुर्घटना में हुई है। लेकिन अब सच सामने आ गया है और पुलिस भी हत्या के एंगल से जांच कर रही है। यह भी पढ़े-Swine Flu: ठाणे में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा, कल्याण और डोंबिवली में 1-1 संक्रमितों की मौत

38 वर्षीय संगीता भोसले सुबह करीब 8 बजे अपनी बाइक से दूध खरीदने दुकान पर गई थीं। वहां से घर लौटते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से संगीता पर वॉर किया। बाद में जख्मी हालात में संगीता को तालेगांव दाभाडे के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बारे में देहूर रोड के सहायक पुलिस आयुक्त नंदकिशोर भोसले पाटिल ने बताया कि संगीता भोसले सुबह करीब आठ बजे अपने दुपहिया वाहन से दुकान पर दूध खरीदने गई थी. वहां से इंद्रपुरी स्थित अपने माता-पिता के घर जाते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले में धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह नीचे गिर पड़ी। उसे लोगों ने इंद्रपुरी में भंडारी विला के पास सड़क पर घायल पड़ा देखा। प्रथम दृष्टया यह लगा कि सड़क खराब होने के कारण स्कूटर फिसल गयी और संगीता जख्मी हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संगीता की मौत का कारण दुर्घटना नहीं बल्कि धारदार हथियार से बना गहरा घाव बताया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक संगीता भोसले की हत्या करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। साथ ही संगीता से परिचितों से भी पूछताछ कर रही है।