29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune: कौन है प्रणय पाथोले? जिसने एलन मस्क से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी

Elon Musk Pranay Pathole News: मशीन लर्निंग इंजीनियर प्रणय पाथोले टेस्ला चीफ (Tesla Chief) के बड़े प्रशंसक हैं और दोनों 2018 से ऑनलाइन दोस्त बताये जाते हैं। पाथोले ने ट्वीट कर एलन से मुलाकात का अपना अनुभव साझा किया है।

2 min read
Google source verification

पुणे

image

Dinesh Dubey

Aug 23, 2022

Pune Pranay Pathole Meets Elon Musk in US

पुणे के प्रणय पाथोले ने एलन मस्क से की मुलाकात

Pune Pranay Pathole Meets Elon Musk: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में रहने वाले आईटी पेशेवर (IT Professional) प्रणय पाथोले (Pranay Pathole News) ने विश्व के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) से मुलाकात कर सभी को चौंका दिया। जिस वजह से प्रणय पाथोले सोशल मीडिया पर एक जाना-माना नाम बन गए हैं। दरअसल पाथोले एलन मस्क के 'ट्विटर फ्रेंड' हैं। एलन मस्क अपने 23 वर्षीय दोस्त प्रणय से ट्विटर पर बातचीत करते है, उनके ट्विट का जवाब देते है।

जानकारी के मुताबिक, प्रणय पाथोले अभी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम करते हैं। प्रणय पाथोले ने सोमवार को गिगाफैक्ट्री टेक्सास (Gigafactory Texas) में एलन मस्क से मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की। पाथोले का सपना था कि एक दिन उन्हें एलन मस्क से मिलने का मौका मिले। यह भी पढ़े-मशहूर अरबपति एलन मस्क ने कहा, ताजमहल असली अजूबा, दादा-दादी ने भी देखा था ताज

मशीन लर्निंग इंजीनियर प्रणय पाथोले टेस्ला चीफ (Tesla Chief) के बड़े प्रशंसक हैं और दोनों 2018 से ऑनलाइन दोस्त बताये जाते हैं। पाथोले ने ट्वीट कर एलन से मुलाकात का अपना अनुभव साझा किया और बताया, टेक्सास के गीगाफैक्ट्री में एलन मस्क से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने इतना विनम्र और सीधा-सादा इंसान कभी नहीं देखा, आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। पाथोले के इस ट्वीट को हजारों लाइक और कमेंट मिले हैं, जिसमें नेटिज़न्स ने युवा प्रशंसक को बधाई दी है।

खबरों के मुताबिक, 2018 में इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष का छात्र रहते हुए प्रणय पाथोले ने मस्क को टेस्ला के स्वचालित विंडस्क्रीन वाइपर (Tesla’s Automatic Windscreen Wipers) से जुड़ी एक समस्या के बारे में एक ट्वीट भेजा था। इस पर मस्क ने जवाब दिया, "अगली रिलीज में इसे फिक्स कर देंगे।" दोनों तब से ऑनलाइन दोस्त बन गए हैं और अक्सर ट्विटर पर बातचीत करते हैं।

पाथोले और एलन के बीच ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) के जरिए बात होती है। पाथोले बताते है कि एलन सुपर फ्रेंडली इंसान है। उनसे बातचीत के समय ऐसा बिलकुल नहीं लगता है कि वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। वह बेहद ईमानदारी से बात करते हैं।