
(फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG News: रायगढ़ के दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक सहित दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी 28 हजार रुपए, लैपटॉप बरामद कर ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 30 जून को सामने आई जब महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ सुरेश बेहरा, निवासी दुर्गा चौक शासकीय क्वार्टर नंबर ए/2, ने थाना चक्रधरनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुरेश ने बताया कि वह 28 जून को अपने परिवार के साथ आमगांव तमनार शादी समारोह में गए थे और 30 जून को सुबह लौटने पर देखा कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है।
भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और 42 हजार रुपए नगद, लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायल चोरी हो गई है। रिपोर्ट के आधार पर चक्रधरनगर पुलिस ने धारा 305(ए), 331(4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के बाद पुलिस ने चोरी के इस मामले को सुलझा लिया है।
मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरपारा निवासी 18 वर्षीय आशीष चौहान इस चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ पर उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया। एचपी लैपटॉप, नगदी 28 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई।
Published on:
21 Jul 2025 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
