
एक ही परिवार के चार लोगों की जान ले ली हाथी ने
रायगढ़. धरजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शनिवार की शाम छह बजे धरमजयगढ़ वन मंडल के कोयलार गांव में हाथी का आतंक बरपा है। हाथी के हमले में चार लोगों की मौत हो गई है, इसमें दो बच्चियां भी शामिल हैं। आलम यह था कि इस घटना के बाद ग्रामीणों की हिम्मत जंगल में जाने की नहीं हो रही थी और चारों शव जंगल में ही पड़े थे। वहीं हाथी आसपास ही मंडरा रहे थे।
मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई थी, डीएफओ का कहना था कि टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल के कोयलार गांव में पति-पत्नी नेतराम उम्र ५० वर्ष और मंगलाई ४५ वर्ष और दो बच्चियां कुमारी आरती ०३ साल और कुमारी रितु ०७ साल शामिल हैं गांव के बाहर के जंगल में वनोपज चुनने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान एक दंतैल हाथी इनके सामने आ गया। इसके बाद हाथी ने हमला करके एक एक कर चारों को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची को बचाने के चक्कर में बाकियों की जान गई है ऐसा लगता है हलांकि ये कुछ स्पष्ट नहीं बोल पा रहे हैं। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो वो लोग जंगल की ओर जाने की कोशिश करने लगे पर हाथी शव के पास ही मंडरा रहा था। ऐसे में ग्रामीणों की हिम्मत नहीं हो पा रही थी कि वो शव को लेकर आ सकें।
मंडरा रहा था हाथी
इस घटना के बाद जब कुछ लोग मौके पर जाकर शव को लाने की कोशिश कर रहे थे पर हाथी मौके पर ही मंडरा रहा था ऐसे में हाथी ने लोगों को दौड़ाना शुरू कर दिया था। गांव में मातम का माहौल था चीख-पुकार मची हुई थी।
२६ हाथी घूम रहे हैं जंगल में
इस मामले में जब धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ प्रणय मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना उन्हें भी मिली है। मौके पर विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है। मिश्रा का कहना था कि कोयलार क्षेत्र के जंगलों में २६ हाथियों का दल घूम रहा है।
सूचना मुझे मिली है
मामले की सूचना मुझे मिली है, चार लोगों को हाथी ने मार डाला है। यह दुखद घटना है। मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है। उस क्षेत्र के वन में २६ हाथियों का दल इन दिनों विचरण कर रहा है।
-प्रणय मिश्रा, डीएफओ, धरमजयगढ़ वन मंडल
Published on:
28 Apr 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
