8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बाउंड्रीवाल तोड़ राइस मिल के घुसा 44 हाथियों का दल, कर्मचारियों में दहशत

CG News: धरमजयगढ़ के छाल रेंज में स्थित ग्राम औरईमुड़ा के जंगल में विचरण कर रहे हाथियों के दल से अलग होकर कुछ हाथियों का दल मंगलवार की रात में ग्राम औरईमुड़ा पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
CG News: बाउंड्रीवाल तोड़ राइस मिल के घुसा 44 हाथियों का दल, कर्मचारियों में दहशत

राइस मिल के घुसा 44 हाथियों का दल (Photo Patrika)

CG News: भोजन की तलाश में दल से भटककर कुछ हाथियों का दल धरमजयगढ़ वन मंडल के ग्राम औरईमुड़ा पहुंच गए और वहां राईसमिल की बाऊंड्री तोड़ने के साथ एक ग्रामीण के मकान को भी नुकसान पहुंचाया है। रात में एकाएक गजदल के पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त रहा।

यह भी पढ़ें: CG News: गणेश राइस मिल में लगी भीषण आग,लाखों का चावल जलकर खाक, देखें वीडियो

विदित हो कि रायगढ़ व धरमजयगढ़ दोनो ही वन मंडल में हाथियों की मौजुदगी पिछले लंबे समय से है। वर्तमान में रायगढ़ में 44 तो धरमजयगढ़ वन मंडल में 105 हाथियों का अलग-अलग दल है। बताया जाता है कि धरमजयगढ़ के छाल रेंज में स्थित ग्राम औरईमुड़ा के जंगल में विचरण कर रहे हाथियों के दल से अलग होकर कुछ हाथियों का दल मंगलवार की रात में ग्राम औरईमुड़ा पहुंच गया।

गांव से दूर स्थित एक राइसमिल की बाऊंड्रीवॉल को हांथियों ने ढहा दिया जिसके बाद अंदर परिसर में घुस गए। हालांकि वहां रह रहे कर्मचारी हाथियों को देखकर मिल के अंदर छिपे रहे। कुछ देर तक हाथियों का दल परिसर में बाहर घुमे और वापस चले गए इसके बाद हाथियों का यह दल ग्राम औरईमुड़ा पहुंचा जहां ग्रामीण बंधन राठिया के घर की दीवार ढहा दिए। मकान का दीवार ढहाने के बाद ग्रामीणों ने एकजूट होकर शोर-गुल शुरू किया तो हाथी वापस जंगल की ओर भाग गए।

CG News: बाउंड्रीवाल तोड़ राइस मिल के घुसा 44 हाथियों का दल, कर्मचारियों में दहशत

गांव में हाथियों के दल आने के बाद उनके चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण पहले ही अलर्ट हो गए थे, जब हाथी ग्रामीण के मकान की दीवार को ढहाने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान अंदर में अपने परिवार के साथ सोए ग्रामीण को अहसास हो गया और फिर वह बिना देरी किए अपने परिवार को लेकर किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला।