CG Elephant Terror: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इन दिनों हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। शनिवार को देर शाम छाल रेंज में 18 हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया था। जिसके चलते कुछ देर के लिए रास्ता थम गया था, वही रात में एक हाथी ने एक कच्चे घर के दीवार को भी ढहा दिया है, जिसके नुकसान का आंकलन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में इन दिनों 18 हाथी का दल 477 आरएफ में विचरण कर रहा है। जिसके चलते शनिवार की देर शाम को वह दल बरभौना से एडू जाने वाले रास्ते में आ गया था, जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो उसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हाथियों के झुंड का वीडियो भी बनाया।
बताया जा रहा है कि यह हाथी दल रात होने के बाद कुरकुट व मांड नदी को पार कर खरसिया रेंज के देहजरी गांव में पहुंच गए। खरसियां रेंजर संतोष कांत ने बताया कि रात में करीब 11 बजे हाथी तेंदूपत्ता गोदाम, कृष्णा नगर बस्ती में विचरण करते रहे। इसके बाद देर रात फिर से हाथियों का दल नदी पार कर छाल रेंज में पहुंच गया, जिसकी जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीणों को घर से बाहर न जाने की मुनादी कराई जा रही है। ताकि लोग अलर्ट रहे।
बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों अलग-अलग दल में हाथी भ्रमण कर रहे हैं, जो भोजन-पानी की तलाश में शनिवार को विचरण करते हुए छाल रेंज के पुसल्दा गांव तक पहुंच गए थे। इस दौरान कर्मीपारा मोहल्ला में रहने वाला नरेश राठिया के कच्चे घर के एक दीवार को भी ढहा दिया। हाथी आने की जानकारी होने के बाद ग्रामीण घर से बाहर निकल चुके थे, इससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं ग्रामीण व वनअमला हो-हल्ला किया तो हाथी जंगल की ओर चले गए।
Published on:
23 Jun 2025 11:48 am