29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: काम की तलाश में रायगढ़ आया युवक, हादसे के बाद लहूलुहान मिली लाश

CG News: रायगढ़ जिले में मध्यप्रदेश से काम की तलाश में रायगढ़ आए युवक की शुक्रवार को सुबह श्याम इस्पात के गेट के सामने लहूलुहान हालत में लाश मिली थी।

2 min read
Google source verification
काम की तलाश में रायगढ़ आया युवक(photo-unsplash)

काम की तलाश में रायगढ़ आया युवक(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मध्यप्रदेश से काम की तलाश में रायगढ़ आए युवक की शुक्रवार को सुबह श्याम इस्पात के गेट के सामने लहूलुहान हालत में लाश मिली थी। उसकी शिनाख्ती के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शनिवार को उनके आने पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

काम की तलाश में रायगढ़ आए युवक

जानकारी के अनसार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनहरा निवासी राजीव कुमार जायसवाल पिता अंजान बालक जायसवाल (30 वर्ष) विगत बुधवार को काम की तलाश में घर से निकला था। गुरुवार को रायगढ़ पहुंचा और काम तलाश करने के लिए पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के प्लांट की ओर गया, लेकिन काम नहीं मिला।

शुक्रवार की सुबह से ही फिर से काम की तलाश में निकल गया। वह पूंजीपथरा के श्याम इस्पात प्लांट के गेट के सामने पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते उसे ठोकर मार दी। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे आसपास के लोगों ने देखा कि घायल राजीव जायसवाल के मुंह-नाक से खून से निकल रहा था। ऐसे में इसकी सूचना पुलिस को दी।

CG News: लहूलुहान मिली लाश

पुलिस टीम उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान नहीं होने पर पुलिस ने उसकी जेब की तलाश किया तो उसके पास से मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम माड़ा धनहारा निवासी मनमति जायसवाल पिता रामकिशन जायसवाल (22 वर्ष) का एक आधार कार्ड पाया गया। इसके पुलिस उसके आधार पर जांच कर राजीव के परिजनाें को घटना के संबंध में सूचना दी। शनिवार की सुबह परिजनों के आने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।