
भाजपा मंडल महामंत्री की दबंगई से पीडि़त परिवार पहुंचे एसपी के पास
रायगढ़. भाजपा का कोड़ातराई मंडल महामंत्री बड़माल गांव के सात परिवारों के लिए आतंक का पर्याय बन गया है। आलम यह है कि जिसने भी इसके रेत तस्करी सहित मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई उसे गांव से बहिष्कृत करवा दिया। शुक्रवार को इस मामले की शिकायत लेकर पीडि़त ग्रामीण एसपी के पास पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने दर्द को बयां किया है।
उन्होंने बताया कि विधायक का नाम लेकर व राजनैतिक रसूख का हवाला देकर वो गांव में दबंगई करता है, मारपीट करता है, गाली-गलौज करता है। वहीं एसपी ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा पीडि़त ग्रामीणों को दिया है।
अपनी शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंचे पीडि़त ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से इन लोगों की हिम्मत नहीं हो सकी थी कि भाजपा के मंडल महामंत्री ललित गुप्ता के खिलाफ आवाज उठाई जाए, क्योंकि जो भी आवाज उठा रहा था उसे गांव से बहिष्कृत करवा दिया जा रहा था। साथ ही बहिष्कृत करवाने के बाद शासकीय योजना से भी उन्हें वंचित कर दिया गया है।
बहिष्कृत परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूरे गांव को ओडीएफ के तहत शौचालय दिया गया लेकिन इन सात परिवारों को बाहर कर दिया गया। पूरे गांव में उज्वला गैस का कनेक्शन दिया गया पर इन सात परिवारों को बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा इसी बहिष्कृत परिवार में से कुछ लोगों को पूर्व में पेंशन दिया जा रहा था जिसे अब बंद कर दिया गया है।
सर्वे से कर देता है बाहर
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का सरपंच भाजपा समर्थित है। ऐसे में जब भी कोई योजना गांव में आती है तो मंडल महामंत्री उसमें मनमानी करता है और बहिष्कृत परिवारों को सर्वे से ही बाहर कर दिया जाता है।
ये हैं वो परिवार
भाजपा मंडल महामंत्री की दबंगई के शिकार में सरोज सिदार, फत्ते सिदार, जशकेतन निषाद, काजलमति सिदार, गोपाल गुप्ता, दुर्गा प्रसाद मिरधा, विश्वनाथ गुप्ता का परिवार हुआ है। पीडि़तों ने बताया कि उन्हें गांव के किसी भी सामाजिक कार्य , धार्मिक कार्य, मंदिर में पूजा करना आदि जैसे कार्यों से बाहर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष
पीडि़त परिवार शुक्रवार को जिस समय एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, उसी वक्त पीडि़तों के पक्ष में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंत ठेठवार भी पहुंचे थे। ऐसे में पीडि़त परिवार के मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से उठाई गई।
Published on:
05 May 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
