31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : वन विकास निगम के अधिकारी व कर्मचारियों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

अधिकारी सहित आधा दर्जन लोग हैं शामिल, 108 संजीवनी एक्सप्रेस से ले जाया गया अस्पताल

2 min read
Google source verification
अधिकारी सहित आधा दर्जन लोग हैं शामिल, 108 संजीवनी एक्सप्रेस से ले जाया गया अस्पताल

अधिकारी सहित आधा दर्जन लोग हैं शामिल, 108 संजीवनी एक्सप्रेस से ले जाया गया अस्पताल

रायगढ़. रामझरना का निरीक्षण वन विभाग के अधिकारियों को महंगा पड़ गया है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार निरीक्षण दल पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है।

बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों के इस हमले में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इस घटना में दो रेंजर जिसमें एक महिला शामिल थी। वहं दो बाबू और दो फिल्ड अफसर शामिल थे।


मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शुक्रवार को लगभग 12 बजे रामझरना के अंदर कुंड के आसपास घटित हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जहांं पर भोजन बन रहा था उसके आसपास ही मधुमक्खियों का छत्ता था,

ऐसे में जो धुआं उठा उसके कारण मधुमक्खियां उग्र हो गईं और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। हर कोई इधर से उधर खुद को बचाने के लिए भाग रहा था। इस हमले में वन विकास निगम के रेंजर लेवल के अधिकारी पृथ्विराज सोलंकी गंभीर रूप से घायल हुए हैं,

इनके साथ और भी अधिकारी कर्मचारी हैं जो वहां पर मौजूद थे, जिनपर मधुमक्खियों ने हमला किया है। फिलहाल घायलों को 108संजीवनी के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा था।


घुस गए थे कार के अंदर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब मधुमक्खियों ने हमला शुरू किया तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई, ऐसे में अधिकारी के साथ तीन महिलाएं भी थीं वो लोग इधर-उधर भागने लगे। अधिकारी भाग कर एक गाड़ी में घुस गए, मधुमक्खियां भी गाड़ी के अंदर घुस गई और वहां पर सबसे ज्यादा डंक अधिकारी को लगे हैं। वहीं अन्य महिलाएं भी इधर-उधर भाग रही थीं पर वो इस हमले की शिकार हुई हैं।


कुंड में लगाई छलांग
मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागना जब बेकार साबित हुआ तो अधिकारी व अन्य लोगों ने वहीं पर पास के पानी कुंड में छलांग लगा दी तब जाकर वो उससे बच सके पर तब तक काफी देर हो गई थी।

इनपर भी किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हमले के दौरान मधुमक्खियां केवल अधिकारियों के दल को ही दौड़ा रही थी। लेकिन जब उन लोगों ने पानी में छलांग लगा दी तो वहीं पास में कुछ युवक भी पिकनिक मना रहे थे ऐसे में मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया था। हलांकि वो किसी प्रकार वहां से भागे पर कुछ को मधुमक्खियों ने अपना शिकार बना लिया था।