
चाचा मुंहबोली भतीजी को खींचते हुए खेत स्थित एक कमरे ले गया
रायगढ़. शादी में पहुंचे एक चाचा ने मुंहबोली भतीजी को खींचते हुए खेत स्थित एक कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
तभी अपनी बहन को खोजता हुआ मौके पर उसका भाई पहुंच गया और उसकी चीख सुनकर दरवाजा तोड़ कर अपनी बहन को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद आरोपी और युवती के भाई के बीच जमकर मारपीट हुई। युवती ने अपने बयान में कहा कि ऐन वक्त पर मेरा भाई नहीं आता तो मेरी अस्मत लूट जाती। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय युवती 03 मई की दोपहर अपने सहेली के चाचा की शादी में उसके घर गई थी। शादी समारोह में उसे गांव का मुंहबोला चाचा गौरीशंकर बंजारे मिला। इस दौरान गौरीशंकर ने युवती से कहा कि मुझे तुमसे दो मिनट अकेले में बात करना है।
इस पर युवती ने मना कर दिया। गौरीशंकर द्वारा जिद करने पर युवती के पास चली गई। तभी गौरीशंकर उसे खींचते हुए पास के खेत स्थित एक कमरे में ले गया। वहीं दरवाजा बंद कर उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। युवती के विरोध करने के बाद भी आरोपी जबरदस्ती करने लगा।
ऐन वक्त पर पहुंचा भाई
आंखों से ओझल होने पर अपनी बहन को ढूंढता हुआ उसका भाई खेत पास पहुंच गया। तभी बंद कमरे से उसे बचाव की चीख सुनाई दी। बहन की आवाज को भाई ने पहचान लिया और कमरे के पास पहुंचकर दरवाजा खोलने को बोला। इस आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला और युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। तभी युवती के भाई लात मारकर दरवाजा तोड़ा और अपनी बहन की अस्मत को बचाया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पीडि़ता के भाई के साथ मारपीट
इसके बाद आरोपी युवती के भाई के साथ मारपीट करने लगा। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और आरोपी वहां से भाग गया। युवती ने पुलिस को बताया कि ऐन वक्त पर उसका भाई नहीं आता तो उसकी अस्मत लूट जाती। फिलहाल युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।
Published on:
04 May 2018 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
