
CG Accident News: अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे से बाइक सवार तीन युवकों में दो की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र की है। मामले की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजना निवासी अकाश चौहान पिता बसंत चौहान (19 वर्ष), चूड़ामणि मांझी पिता रतनलाल मांझी (26 वर्ष) व शुभम् चौहान तीनों एक ही बाइक में सवार होकर रविवार शाम को ग्राम रावणगुणा मेला देखने गए थे। देर रात जब मेला खत्म होने के बाद तीनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। वे गांव से बाहर निकले ही थे कि इनकी बाइक की गति अधिक तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
अंधेरा होने के कारण इन युवकों पर किसी राहगीर की नजर नहीं पड़ी। इससे घटना स्थल पर ही आकाश चौहान और चूडामणि मांझी की मौत हो गई। वहीं शुभम् चौहान की भी स्थिति गंभीर थी। सोमवार की सुबह जब गांव के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना तमनार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद ही दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं शुभम् चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की पतासाजी करते हुए मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि दो मृतक का पीएम करा दिया गया है। तीसरे युवक की स्थिति गंभीर होने से रायगढ़ रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी स्थिति गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि उनकी बाइक की गति अधिक तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है, लेकिन अभी मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Published on:
11 Mar 2025 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
