
CG Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, नाबालिग की हुई मौत
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बारात में शामिल होने गए एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। उपचार के लिए अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी परमानंद यादव पिता घासीराम यादव (34 वर्ष) गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी बाइक से मामा के घर ओडिशा के ग्राम रपिया गया था।
शाम को वहां के उसके दोस्तों ने बरात जाने की जिद की तो उनके साथ वह बोलेरो से चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बंगुरसिया आया। बारात में शामिल होने के बाद रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद पैदल ही अकेला मुख्य मार्ग पर गया। इस बीच सड़क पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दी। इससे वह घायल हो गया। काफी देर तक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा रहा।
इस बीच वह बारात में नहीं पहुंचा तो उसके दोस्तों ने खोजबीन शुरू की। इससे पता चला कि वह हादसे में घायल हो गया है। ऐसे में उसे तत्काल उपचार के लिए रात करीब एक बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उक्त युवक को किसी भारी वाहन ने ठोकर मारा है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी, जिसमें खुलासा होने के बाद वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Updated on:
08 Mar 2025 03:50 pm
Published on:
08 Mar 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
