21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Boar Death: कार की टक्कर से जंगली सुअर की मौत, ड्राइवर भी घायल…

CG Boar Death: रायगढ़ जिले में जंगली सूअर का आतंक तो बढ़ता ही जा रहा था लेकिन इस बार कार की टक्कर से एक जंगली सुअर की मौत होने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Boar Death: कार की टक्कर से जंगली सुअर की मौत, ड्राइवर भी घायल...

CG Boar Death: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली सूअर का आतंक तो बढ़ता ही जा रहा था लेकिन इस बार कार की टक्कर से एक जंगली सुअर की मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल तेज रफ्तार कार रायगढ़ से धरमजयगढ़ की ओर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। घटना धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: CG boar attack: जंगली सुअर के हमले से बुजुर्ग की मौत, परिजनों को वन विभाग देगा 6 लाख का मुआवजा

CG Boar Death: कार भी सड़क से नीचे उतरी

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब साढ़े 6 बजे जंगली सुअर का झुंड आमगांव बीट के जंगल से निकल कर रोड क्रॉस कर रहा था। तभी रायगढ़ की ओर से आ रही, तेज रफ्तार कार से एक जंगली सुअर टकरा गया। इससे वह दूर फेंका गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं कार भी सड़क से उतर गई।

घटना से कार भी अनियंत्रित होकर कुछ दूरी में रोड से उतर गई। इससे चालक भी घायल हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों कोपता चला, तो ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना वन अमले को दी गई। वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि कार किसी बायसी के रहने वाले युवक की है और वह रायगढ़ किसी काम से आया था। जिसके बाद बायसी लौट रहा था। तभी यह हादसा हो गया।