
CG Crime News: रायगढ़ में चारपाई के पाटा से पीट-पीट कर बेटी की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह घटना का विवाद शुरू तब हुआ जब पिता ने बेटी के मोबाइल पर बात करने से मना किया और वह नहीं मानी। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के धौराभांठा अंतर्गत कंवर पारा निवासी बहरतीन राठिया 21 वर्ष पिता श्याम कुमार राठिया गुरुवार की रात मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इस बीच वहां मौजूद पिता श्याम कुमार राठिया ने उसे मोबाइल पर बात करने से मना किया। इसको लेकर दोनों के बीच वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
Crime News: देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद ऐसा बढ़ा कि पिता गुस्से से तममता गया और पास ही रखे चारपाई के पाटा से बेटी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। इधर पिता-पुत्री के बीच हुए विवाद को सुन कर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया, लेकिन तब तक कुछ देर बाद ही बेटी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
17 Feb 2024 10:37 am
Published on:
17 Feb 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
