
CG Election 2023: 207 मतदाताओं को मिलेगी घर में मतदान करने की सुविधा
रायगढ़। CG Election News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देेश्य से 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनके निवास स्थल पर मतदान करने हेतु प्रारूप 12 घ में आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई हैै। जिसके तहत आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक जिले में विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा से 29, 16-रायगढ़ से 53, 18-खरसिया से 89 एवं 19-धरमजयगढ से 36, इस प्रकार कुल 207 मतदाताओं द्वारा नियत समयावधि में प्ररूप 12घ में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
प्रारूप 12 घ में आवेदन करने वाले मतदाताओं के निवास स्थल पर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु गठित दल का द्वितीय प्रशिक्षण सृजन सभा कक्ष में आयोजित किया गया। दल में 2 मतदान अधिकारी, 1 माइक्रो-आब्जर्वर, 1 वीडियोग्राफर तथा सुरक्षा बल शामिल रहेंगे। सभी रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रारूप 12घ में आवेदन करने वाले मतदाताओं के निवास स्थल पर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए सभी अभ्यर्थियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूचना प्रदान की गई है,। यह सभी दल निर्धारित समय सारणी अनुसार 8 एवं 9 नवंबर को संबंधित मतदाता के निवास स्थल पर पहुंचकर डाक मतपत्र के माध्यम से विधिवत् मतदान की कार्रवाई संपन्न करएंगे।
पूरी प्रक्रिया की कराएंगे वीडियोग्राफी
मतदान कार्रवाई के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहते हुए अवलोकन कर सकते है, दल के विडियोग्राफर द्वारा संपूर्ण कार्रवाई की विडियो रिकर्डिंग की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए डाक मतपत्र के लिए नोडल आफिसर रमेश कुमार मोर डिप्टी कलेक्टर से संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : cg election 2023 चुनावी सभा व रैली में मजदूर व्यस्त, चावड़ी में सन्नाटा, तीन घंटे के मिल रहे 600 रुपए
Published on:
07 Nov 2023 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
