27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Late Train: यात्रीगण सावधान! घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रेन का स्टेटस, कई घंटे लेट चल रही एक्सप्रेस, पैसेंजर रद्द…

CG Late Train: सुबह से रात तक ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं पैसेंजर ट्रेनें रद्द हो गई हैं तो एक्सप्रेस घंटों लेट चल रही है। वहीं अब त्यौहारी सीजन शुरू होने के कारण लोगों का बाहर आना-जाना भी शुरू हो गया है, जिसके कारण लोगों को और दिक्कतें हो रही हैं।

2 min read
Google source verification
Indian Rialway: दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस छह दिन तक घंटों चलेगी लेट, जानें वजह..

CG Late Train: त्यौहारी सीजन रेलवे विभाग द्वारा बिलासपुर से रायगढ़ के बीच चलने वाली लगभग सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही इस रुट से जो एक्सप्रेस ट्रेने चल रही है वह भी घंटों विलंब से चलने के कारण रायगढ़ से बिलासपुर व रायपुर तक जाने वाले यात्रियों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

CG Late Train: घंटों विलंब से चल रही एक्सप्रेस ट्रेनें

इन दिनों बिलासपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों में लाइन कनेक्टिविटी व विद्युतिकरण का कार्य किए जाने के कारण रेलवे विभाग द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं जो एक-दो एक्सप्रेस ट्रेने चल रही है, वह भी घंटों विलंब से चल रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा लोकल स्टेशन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब जब त्यौहारी सीजन शुरू होने के कारण लोगों का बाहर आना-जाना भी शुरू हो गया है।

ऐसे मेें अलग-अलग स्टेशनों में अधोसंरचना विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए रेलवे विभाग द्वारा 22 सितंबर तक लोकल ट्रेनों के साथ कई एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रुट बदलकर चलाया जा रहा है। CG Late Train इससे रायगढ़ से बिलासपुर व रायपुर जाने के लिए मात्र उत्कल एक्सप्रेस व साउथ बिहार एक्सप्रेस ही चल रही है, लेकिन यह ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही है। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन में ही घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने फिर लिया मेगा ब्लाक, मुंबई रूट की ट्रेनें रद्द, देखिए नाम

पूरे दिन परेशान हुए यात्री

बुधवार को दुर्ग से चलकर आरा तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस अपनी निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंची। साथ ही योगनगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 11.28 बजे है, लेकिन यह ट्रेन घंटों विलंब से चलने के कारण रायगढ़ स्टेशन शाम करीब 4.17 बजे पहुंची।CG Late Train इससे यात्री पूरे दिन परेशान हुए। इसके साथ ही पूरी से चल कर ऋषिकेश तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा तो आरा से चलकर दुर्ग तक जाने वाली साउथ बिहार करीब दो घंटा देरी से पहुंची।

जताई नाराजगी

यात्रियों का कहना है कि एक तरफ रेलवे आवश्यक कार्य के चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया है, लेकिन उसी लाइन पर निरंतर मालगाड़ियां चल रही है। रायगढ़ स्टेशन के सभी लाइन पर मालगाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है। CG Late Train ऐसे में वे सवाल उठा रहे हैं कि परिचालन से कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में रेलवे विभाग लोगों को परेशान करने के लिए पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है।

हर दिन यात्री हो रहे परेशान

CG Late Train: इन दिनों पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के बाद अब मात्र साउथ बिहार व उत्कल एक्सप्रेस ही चल रही है। इससे इन दोनों ट्रेनेां में काफी भीड़ भी हो रही है। ऐसे में लंबी दूरी के यात्री तो इसमें जैसे-तैसे सफर कर ले रहे है, लेकिन छोटे स्टेशन के यात्रियों को परेशानी हो रही है।