Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 नामजद सहित आधा दर्जन पर अपराध दर्ज, मालवाहक से टकराया ट्रैक्टर तो चालक को बांध कर पीटा

CG News: ट्रैक्टर से पिकअप में टक्कर होने पर पिकअप में सवार दर्जन भर से अधिक लोगों ने ट्रैक्टर चालक की एक बिजली खंभे से बांध कर जमकर पिटाई कर दी। यह मामला वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों […]

2 min read
Google source verification
3 नामजद सहित आधा दर्जन पर अपराध दर्ज (Photo source- Patrika)

3 नामजद सहित आधा दर्जन पर अपराध दर्ज (Photo source- Patrika)

CG News: ट्रैक्टर से पिकअप में टक्कर होने पर पिकअप में सवार दर्जन भर से अधिक लोगों ने ट्रैक्टर चालक की एक बिजली खंभे से बांध कर जमकर पिटाई कर दी। यह मामला वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

CG News: पिकअप का चालक ट्रैक्टर को साइड से टक्कर

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पावनी गांव निवासी संतोष साहू बीते सोमवार की रात करीब साढ़े 8 बजे किसी स्थान पर लकड़ी खाली कर ट्रैक्टर चलाते हुए घर की ओर जा रहा था। वह गिधौरी से सारंगढ़ मेन रोड पर पहुंचा था कि इसी बीच मार्ग पर पिकअप आई। इस दौरान पिकअप का चालक ट्रैक्टर को साइड से टक्कर मार दिया।

इससे ट्रैक्टर का डाला खुल गया। पिकअप में भी खरोच आ गई। घटना के बाद संतोष साहू ने ट्रैक्टर रोका। इसी समय पिकअप में सवार गुड्डू कर्ष, धनीराम केंवट व अन्य पिकअप से उतरे और संतोष को घेर लिया। वहीं पिकअप सवार लोगों ने पहले तो संतोष की लात-घूंसों से पिटाई की।

घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

CG News: वहीं इसके बाद एक गमछा से वहां लगे लोहे के पाइप वाले खंभे से संतोष को बांध दिया। इसके बाद फिर से पिटाई की। इस दौरान उसी गांव युवक व्यास नारायण वहां से गुजर रहा था। वह मौके पर भीड़ देखकर रूका और हस्तक्षेप किया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। वहीं संतोष को भी छुड़ाया। साथ ही इसकी सूचना बिलाईगढ़ पुलिस से की। बताया जा रहा है कि यह घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

शिव कुमार धारी, थाना प्रभारी: सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।