
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विगत 14 दिसंबर से लापता एक ड्राइवर का गुरुवार को पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली डंपिंग एरिया के बगल में स्थित प्लांटेशन में गुरुवार की सुबह एक युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उसकी शिनाख्त पत्थलगांव निवासी कुलदीप एक्का पिता भुनेश्वर एक्का (28वर्ष) के रूप में हुई।
बताया जा है कि युवक ड्राइवर का काम करता था, जो कि 14 दिसंबर को जामपाली कोयला लोड करने आया था। उसके बाद से वापस अपने घर नहीं लौटा था। जिससे उसके परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे।
गुरूवार की सुबह जब डंपिंग एरिया साइड में ग्रामीण गए तो उक्त युवक का शव पेंड़ पर लटक रहा था, जिससे इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी और उनके आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच के बाद मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है।
Published on:
21 Feb 2025 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
