7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पटवारी संघ प्रांताध्यक्ष चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल, प्रत्याशियों में गहमा-गहमी तेज

CG News: रायगढ़ जिले से प्रांताध्यक्ष के लिए पूर्व प्रांताध्यक्ष भागवत जायसवाल चुनाव मैदान में हैं तो इसके अलावा रायपुर से तीन लोग चुनाव मैदान में है।

2 min read
Google source verification
पटवारी संघ में चुनावी सरगर्मी तेज (Photo source- Patrika)

पटवारी संघ में चुनावी सरगर्मी तेज (Photo source- Patrika)

CG News: राजस्व पटवारी संघ के जिला इकाई की चुनाव के बाद अब प्रांतीय चुनाव है। इसके लिए संघ के सदस्यों के बीच इन दिनों गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है। इस बार प्रांताध्यक्ष के पद के लिए जिले से भले ही एक नाम है, लेकिन प्रदेश स्तर पर देखा जाए तो आधा दर्जन से अधिक नाम सामने आया है।

CG News: प्रांताध्यक्ष के पद के लिए प्रत्याशी के रूप में सामने आए

विदित हो कि राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष के रूप में पिछले वर्ष जिले के पटवारी भागवत जायसवाल जिम्मा संभाला था। कार्यकाल खत्म होने के बाद चुनाव के लिए पिछले दिनों नामांकन व अन्य प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसमें इस बार प्रांताध्यक्ष के पद के लिए आधा दर्जन से अधिक नाम आए हैं।

रायगढ़ जिले से प्रांताध्यक्ष के लिए पूर्व प्रांताध्यक्ष भागवत जायसवाल चुनाव मैदान में हैं तो इसके अलावा रायपुर से तीन लोग चुनाव मैदान में है। धमतरी व अन्य जगहों से भी इस बार प्रांताध्यक्ष के पद के लिए प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं। इस बार प्रत्याशियों की संख्या को देखकर संघ के अन्य सदस्यों के बीच चर्चा का दौर चल रहा है। सभी अपने-अपने हिसाब से इस चुनाव का आंकलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर CM का बड़ा बयान आया सामने, देखें VIDEO…

CG News: नामांकन में भी नहीं दिखा शक्ति प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि इस बार रायगढ़ जिले से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ गिने-चुने लोग थे। इसमें भी कुछ दूसरे जिले के शामिल थे। चुनाव को लेकर जिला स्तर पर संघ में प्रचार-प्रसार की कमी भी दिख रही है।

कई प्रत्याशियों से नाराज हैं सदस्य

CG News: पूर्व में अध्यक्ष रहे कुछ प्रत्याशियों से पटवारी संघ के सदस्यों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। हांलाकि अभी तक खुलकर कोई सामने नहीं आया है, लेकिन यह बात चर्चा में जरूर है कि इसका असर चुनाव के परिणाम में सामने आएगा।