3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नए रंग की यूनिफार्म में दिखेंगे अब सरकारी स्कूल के बच्चे, बदलाव के कारण सप्लाई में हो रही देर

CG News: रायगढ़ जिले के सरकारी स्कूल के छात्र इस बार नए डिजाईन व रंग के यूनिफार्म में नजर आएंगे। इस बार शासन ने सरकारी स्कूल के यूनिफार्म के रंग व डिजाईन में बदलाव किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: नए रंग की यूनिफार्म में दिखेंगे अब सरकारी स्कूल के बच्चे, बदलाव के कारण सप्लाई में हो रही देर(photo-patrika)

CG News: नए रंग की यूनिफार्म में दिखेंगे अब सरकारी स्कूल के बच्चे, बदलाव के कारण सप्लाई में हो रही देर(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सरकारी स्कूल के छात्र इस बार नए डिजाईन व रंग के यूनिफार्म में नजर आएंगे। इस बार शासन ने सरकारी स्कूल के यूनिफार्म के रंग व डिजाईन में बदलाव किया है। 16 जून से शिक्षण सत्र शुरू हो गया है, लेकिन शासन से मिलने वाला युनिफार्म स्कूलों तक नहीं पहुंचने के कारण अब तक छात्र पिछले सत्र मिले पुराने यूनिफार्म का उपयोग कर रहे थे तो वहीं कुछ छात्र जो नव प्रवेशी हैं वे रंग-बिरंगे यूनिफार्म में नजर आ रहे थे, लेकिन जल्द ही अब ये छात्र नए रंग के यूनिफार्म में नजर आएंगे।

CG News: बदलाव के कारण सप्लाई में हो रही देर

शासन ने बालकों के लिए गाढ़ा नीला रंग के पेंट के साथ हल्के नीले रंग के चेक शर्ट तय किया गया है। इसीप्रकार छात्राओं के लिए भी यूनिफार्म तय किया गया है। शासन ने यूनिफार्म में बदलाव करते हुए इसका वितरण शुरू कर दिया है, लेकिन युनिफार्म में हुए बदलाव के कारण एक साथ सप्लाई नहीं आ पा रही है जिसके कारण कुछ ब्लाक के स्कूलों को यूनिफार्म मिला है तो कुछ को नहीं।

पहली से 8वीं तक के छात्रों को मिलती है यूनिफार्म

शासन की योजना के अनुसार जिले के करीब 200 से अधिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को यूनिफार्म का वितरण किया जाता है, लेकिन इस बार युक्तियुक्तकरण के तहत कई स्कूल बंद हुए हैं जिसके कारण वास्तिवक संया स्पष्ट नहीं है।

एक विकासखंड में ही पहुंची यूनिफार्म

जिले में रायगढ़ विकासखंड के स्कूलों के बच्चों के लिए ही शासन से युनिफार्म की सप्लाई मिली है, शेष पुसौर लैलूंगा, धरमजयगढ़, खरसिया और घरघोड़ा क्षेत्र के स्कूलों के लिए अभी तक युनिफार्म नहीं मिल पाया है। जिसके कारण उक्त क्षेत्र के स्कूलों में अभी भी रंग-बिरंगे युनिफार्म में बच्चे दिख रहे हैं।