25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: रायगढ़ जिले में अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर पुलिस टीम ग्राम महापल्ली-जामगांव की ओर पेट्रोलिंग के लिए रवाना हुई थी।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

अवैध शराब बेचनेे वाला आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोलाईबहाल जामगांव निवासी घुराउ राम मिर्धा अपने घर पर अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी के घर दबिश दी। जहां घुराउ राम मिर्धा (35 वर्ष) संदेहास्पद स्थिति में मिला। पूछताछ में पहले वह टालमटोल करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने अवैध शराब रखने और बेचने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने आरोपी के घर से प्लास्टिक जरीकेन और कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में भरी कुल 12 लीटर महुआ शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, समुंद रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और सुशील मिंज शामिल थे।