25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

CG Accident News: रायगढ़ जिले में विगत दिनों दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी, जिससे दोनों बाइक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Road Accident

Road Accident

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विगत दिनों दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थ। जिसमे एक युवक की मौत हो गयी थी और दूसरे की हालत गंभीर थी। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के टीवी टावर निवासी राहुल मांझी पिता मालिकराम मांझी (26 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन रायगढ़ में काम नहीं मिलने से विगत कुछ दिनों से उसने घरघोड़ा जाकर काम करने लगा था और अपने चाचा के साथ रहता था।

यह भी पढ़ें: CG Accident: स्कूल की छत और दीवार आंगनबाड़ी की ओर गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे

CG Accident News: बीते दो सितंबर की सुबह काम करने गया था और काम खत्म होने के बाद अपनी पैशन प्रो बाइक क्रमांक सीजी-13 एएम 2636 से घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक-5 स्थित चाचा के घर जा रहा था। इस दौरान शाम करीब सात बजे कारगिल चौक पर पहुंचा था तो सामने से तेज एवं लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए कुडुमकेला निवासी एक युवक आया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।

CG Accident News: जिससे दोनों बाइक चालक गिरकर घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया तो दोनों को घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण यहां से भी रेफर कर दिया गया, जिससे अपेक्स अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। मंगलवार की सुबह राहुल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।