
CG Panchayat Election Result: प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में रायगढ़ अनुविभाग के 8 ग्राम पंचायतों में 8 पंच पद के लिए मतदान के बाद मतगणना में टाई हो गया था। इससे कारण उक्त ग्राम पंचायतों के पंच पद के प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला लाटरी के माध्यम से हुआ। ऐसे में 8 पंचायत के 8 पद प्रतिनिधि लाटरी की पर्ची निकालने के बाद पंच निर्वाचित हुए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण का चुनाव 17 फरवरी को रायगढ़ और पुसौर अनुविभाग के पंचायतों में हुआ था। इसमें रायगढ़ अनुविभाग के 8 पंचायतों खैरपुर, धनागर, तिलगा, बालमगोड़ा, अड़बहाल, पंझर, लोईंग व टारपाली ग्राम पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए हुए मतदान की मतगणना उसी दिन शाम को की गई। शाम को मतणना के बाद यह बात सामने आई कि एक-एक पंच पद पर दोनों प्रमुख प्रत्याशियों को बराबर वोट मिला।
मंगलवार को अधिकृत रूप से हुई घोषणा के बाद बुधवार को उक्त ग्राम पंचायत के उक्त पंच पदों के लिए लाटरी करने संबंधित प्रत्याशियों को सूचना दिया गया था। जिसके कारण सुबह 10 बजे से 8 पंच पद के 16 प्रत्याशी के साथ समर्थक व कार्यकर्ता भी तहसील कार्यालय पहुंचे।
तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में लाटरी निकाली गई। दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के नाम की पर्ची लिखकर उसके मोड़कर एक पारदर्शी डिब्बे में डालकर हिलाया गया। इसके बाद वहां उपस्थित अन्य व्यक्ति से पर्ची निकलवाकर पंच पद पर प्रत्याशियों का चयन किया गया।
पंच के लिए हुए लाटरी में खैरपुर पंचायत के वार्ड क्रमांक-15 में पुष्पलता रूपेंद्र साहू, धनागर के वार्ड क्रमांक 5 में सुखसागर सारथी, तिलगा के वार्ड क्रमांक 13 में रेशमा सारथी, बालमगोड़ा के वार्ड क्रमांक -5 में फूलकुंवर महंत, अड़बहाल के वार्ड क्रमांक 5 में जयलाल राठिया, पंझर के वार्ड क्रमांक 02 में सरस्व्ती चौहान, लोईंग के वार्ड क्रमांक 7 में सोनकुमारी पटेल, टारपाली के वार्ड क्रमांक 7 में जज्ञों टोप्पो को विजयी घोषित कर इनको प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
खैरपुर 15 रामावती तिवारी 38
पुष्पलता रूपेंद्र साहू 38
धनागर 05 सुखसागर सारथी 39
मोगरा महिष 39
तिलगा 13 रेशमा सारथी 33
गीता चौहान 33
बालमगोड़ा 05 राजकुमारी सिदार 46
फूलकुंवर महंत 46
अड़बहाल 05 जयलाल राठिया 23
सुखलाल राठिया 23
पंझर 02 चंपा बाई चौहान 37
सरस्वती चौहान 37
लोईंग 07 सोनकुमारी पटेल 44 कुमोदिनी निषाद 44
टारपाली 07 लक्ष्मी तिर्की 37
जज्ञों टोप्पो 37
CG Panchayat Election Result: शिव डनसेना, तहसीलदार रायगढ़: 8 पंचायतों में 8 पंच पद के लिए टाई हो गया था, जिसमें लाटरी से ड्रा किया गया। विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया है।
Updated on:
20 Feb 2025 11:06 am
Published on:
20 Feb 2025 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
