9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Railway News: रेलवे के तांबा तार चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 80 हजार मूल्य का समान बरामद

CG Railway News: रायगढ़ जिले में रेलवे के तांबा तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। आरोपियों के पास 80 हजार रुपए कीमत के चोरी का तांबा तार जब्तह किया है।

2 min read
Google source verification
cg news

CG Railway News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेलवे के तांबा तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। आरोपियों के पास 80 हजार रुपए कीमत के चोरी का तांबा तार जब्तह किया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: CG Railway Station: स्टेशनों में लिफ्ट और एस्केलेटर की संख्या बढ़ा रहा रेलवे, री-डेवलपमेंट का काम शुरू…

CG Railway News: 80 हजार मूल्य का तांबा तार बरामद

CG Railway News: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 अक्टूबर को प्रार्थी अजय निकुंज, निवासी साडा कॉलोनी कोरबा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ ने थाना घरघोड़ा में शिकायत दर्ज कराया कि 16-17 अक्टूबर की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने ग्राम बरकसपाली रेलवे लाइन के पोल नंबर 40/2, 41/7 से लगभग 100 मीटर कैटनरी तांबा तार चोरी कर लिया।

CG Railway News: पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्ध नोहर सिंह, निवासी कोगनारा को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया। सती से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी देवनाथ राठिया के साथ मिलकर बरकसपाली रेलवे लाइन से तांबा तार काटकर चोरी की थी। दोनों आरोपियों ने बांस और लोहे की आरी का उपयोग कर तांबा तार के टुकड़े किए थे। नोहर सिंह की निशादेही पर 30 मीटर कैटनरी तांबा तार और चोरी में प्रयुक्त आरी पत्ती बरामद की है।

एक आरोपी पहले भी चोरी में रहा शामिल

प्रकरण में दो आरोपियों के होने से धारा 3(5) बीएनएस जोड़ी गई। पुलिस ने देवनाथ राठिया की तलाश कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नोहर सिंह के साथ मिलकर तांबा तार को काटा और आपस में बांट लिए। देवनाथ राठिया से 69 मीटर कैटनरी तांबा तार बरामद किया गया है। आरोपी देवनाथ राठिया पहले भी चोरी के अपराध में संलिप्त रह चुका है। दोनों आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।