
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ़्तार कार चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट पंडरगुड़ा निवासी प्यारी दास महंत ने पुलिस से की है। रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि उसका मंझला बेटा कार्तिकेश्वर गुरुवार की सुबह 10 बजे बाइक क्रमांक सीजी 13 एवाई 0502 में सवार होकर रायगढ़ उपचार कराने के नाम पर अपने एक अन्य साथी के साथ निकला था। शाम करीब साढ़े 6 बजे प्यारी दास महंत को इस बात की जानकारी मिली कि कार्तिकेश्वर का हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने एक्सीडेंट हो गया है।
इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर वह मौके पहुंची। इस दौरान बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी। वहीं अस्पताल पहुंचने पर उसे इस बात की जानकारी मिली कि उपचार के दौरान कार्तिकेश्वर की मौत हो गई।
पूछताछ पर यह बात सामने आई कि पंच कार क्रमांक सीजी 13 बीबी 1222 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों को जोरदार ठोकर मारी थी। इससे उसके बेटे की मौत हो गई। वहीं उसका साथी भी घायल हो गया। मामले की सूचना पर खरसिया पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 (1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
Published on:
22 Mar 2025 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
