25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chakradhar Samaroh: चक्रधर समारोह का शुभारंभ, आज आएंगे हमारे अतिथि और खाएंगे हिचकोले…

Chakradhar Samaroh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर की सड़कों की दशा किसी से छिपी नहीं है। नया निर्माण नहीं होने के कारण अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी है। पांच साल बाद शहर में भव्य तरीके से होने वाले चक्रधर समारोह की शुरूआत आज यानि शनिवार गणेश चतुर्थी से हो रही है।

3 min read
Google source verification
39th Chakradhar Samaroh 2024

Chakradhar Samaroh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर की सड़कों की दशा किसी से छिपी नहीं है। नया निर्माण नहीं होने के कारण अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी है। पांच साल बाद शहर में भव्य तरीके से होने वाले चक्रधर समारोह की शुरूआत शनिवार गणेश चतुर्थी से हो रही है। इसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय याति प्राप्त कलाकार शहर पहुंच रहे हैं। ये कलाकार 10 दिनों तक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इन कलाकारों को रुकने के लिए शहर के होटलों में व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिन सड़कों से होकर हमारे अतिथि कलाकार रामलीला मैदान तक पहुंचेंगे, उन सड़कों का अभी तक मरमत ही नहीं हो सका है। ऐसे में इन कलाकारों को हिचकोले खाते हुए रामलीला मैदान पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें: 39th Chakradhar Samaroh 2024: हेमा मालिनी की राधा रासबिहारी के मंचन से सजेगा चक्रधर समारोह, 10 दिनों तक सजेगी सुर-ताल की महफिल

Chakradhar Samaroh: खास बात यह है कि ढिमरापुर क्षेत्र में कई बड़े होटल हैं। यहां कलाकारों को ठहराया जाएगा। ढिमरापुर के कार्मेल स्कूल होते हुए रामलीला मैदान तक की सड़कों में दर्जनों की संया में गड्ढे हैं। हालांकि कुछ दिन पहले नगर निगम ने पैंचवर्क कराया था, लेकिन बारिश की वजह से यह पैचवर्क धूल गया है। इससे सड़क की स्थिति फिर से बदहाल हो चुकी है। बारिश होते ही गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों पर छिटें पड़ रहे हैं। साथ ही बारिश बंद होने के बाद वाहनों के गुजरते ही सड़क से उठने वाले धूल के गुब्बार से लोग परेशान हो रहे हैं।

Chakradhar Samaroh: कार्यक्रम स्थल के आसपास सौंदर्यीकरण

हालांकि नगर निगम दो दिनों से एक्टिव हुआ है। वर्तमान में सतीगुड़ी चौक पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। सालों से टूटे पडे़ चौक को शुक्रवार से सुधार कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क में बने डिवाईडर का रंग-रोगन कर चमकाया जा रहा है। वहीं हीरापुर चौक से लेकर कोतरारोड तक की सड़क में लंबा डिवाईडर लेकिन इन डिवाईडरों का रंग-रोगन नहीं हुआ है। वहीं ढिमरापुर चौक से लेकर जोहल पैलेस चौक तक डिवाईडर की सफाई तक नहीं हो पाई है। जिससे डिवाईडर के बीच में बड़े-बडे़ घास उग गए हैं। साथ ही कई जगह तो वाहनों के टकराने से क्षतिगस्त भी हो गए हैं, लेकिन इन डिवाईडरों का सुधार करने निगम के पास समय ही नहीं है।

आज से कार्यक्रम का शुभारंभ

10 दिवसीय चक्रधर समारोह की शुुरुआत शनिवार 7 सितंबर से होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने प्रदेश के मुािया मुयमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में गणेश पूजन, दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से होगा। इसके बाद भूपेंद्र बरेठ और साथी कलाकारों कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद करमा नृत्य की प्रस्तुति जशपुर के मनियर भगत एवं साथी के द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में पद्मश्री हेमा मालिनी राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका से होगी।

शहर के हीरापुर चौक की भी सालों बाद भी स्थिति नहीं सुधर पाई है। चक्रधर समारोह में शिरकत करने आने वाले कई कलाकारों को होटल ट्रिनिटी में भी ठहराने की व्यवस्था है। ऐसे में इस होटल से निकलते ही जर्जर सड़क के साथ-साथ अव्यवस्थित चौक का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही सड़क के दोनों तरफ गड्ढे होने के कारण इन दिनों पानी भरा हुआ है। वहीं हीरापुर चौक में अभी तक न तो सिग्नल लग पाया है। वहीं हीरापुर चौक से कोतरोरोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंचने तक सड़क के दोनों तरफ सुबह से लेकर देर रात तक सड़क में ही अवैध पार्किंग बना रहता है।