28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों जमा कराने के बाद युवक को हुआ ठग का एहसास फिर पहुंचा पुलिस के पास, पढि़ए खबर…

ठग के कहने पर करीब दस बार में दिलेश्वर पटेल द्वारा 4 लाख 39 हजार रुपए उसके खाते में जमा कराया गया।

2 min read
Google source verification
लाखों जमा कराने के बाद युवक को हुआ ठग का एहसास फिर पहुंचा पुलिस के पास, पढि़ए खबर...

रायगढ़. सारंगढ़ थाना क्षेत्र के भंवरपुर दानसरा में एक युवक ठग के कहने पर १० बार में उसके खाते में ४ लाख ३९ हजार रुपए जमा करवाया। लाखों रुपए जमा करने के बाद युवक को ठगी का एहसास हुआ। उसकेे बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारी से की। जिसके बाद कॉलधारक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दिलेश्वर पटेल पिता स्व. गंगाधर पटेल 23 साल निवासी ग्राम भंवरपुर, दानसरा थाना सारंगढ़ द्वारा ईनामी राशि जीतने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि ३ नवंबर २०१७ को उसके मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया कि आप एक निजी मोबाइल कंपनी की ओर से 3 लाख २० हजार रुपए का ईनाम जीत चुके हैं। फिर उसी दिन उसी कंपनी के मोबाइल नंबर 9109342619 से काल आया। जिसने अपने आप को मैनेजर बताते हुए इनाम की राशि पाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। वहीं इनकम टैक्स 8,500 रुपए किसी खेमचंद्र के खाते में जमा करने बोला।

Read More :युवती के खिलाफ एसपी ऑफिस पहुंचे लोग, कहा- शिकायत वापस लेेने के एवज में वसूलती है मोटी रकम

कॉलर के बताए अनुसार दिलेश्वर पटेल ने खेमचन्द्र नामक व्यक्ति के खाते में इनकम टैक्स 8,500 रुपए जमा कराया। किन्तु इसके खाते में ईनामी राशि जमा नहीं हुआ। फिर मेनेजर का कॉल आया। इसके बाद लगातार पैसे जमा करने की घटना होती रही ऐसे में आखिर में ठगी का एहसास हुआ और पुलिस में शिकायत की गई।

10 बार में जमा किया लाखों रुपए
ठग के कहने पर करीब दस बार में दिलेश्वर पटेल द्वारा 4 लाख 39 हजार रुपए उसके खाते में जमा कराया गया। परन्तु कोई इनामी राशि प्राप्त नहीं हुई तो दिलेश्वर पटेल को ठगी होने का एहसास हुआ। तब पीडि़त युवक ने पुलिस के वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत पत्र दिया। उक्त शिकायत पत्र की जांच पर ८ मई को एयरटेल मोबाइल नंबर 9109342619 के धारक के विरुद्ध धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।