26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन अधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम किया गया लॉक, अब 11 दिसंबर को खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

- स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सेंट्रल वेयर हाऊस परिसर में लगाए गए करीब दर्जन भर सीसी टीवी कैमरे

2 min read
Google source verification
इन अधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम किया गया लॉक, अब 11 दिसंबर को खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

इन अधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम किया गया लॉक, अब 11 दिसंबर को खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

रायगढ़. १४६७ मतदान केंद्रों में चुनाव के बाद रात से ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री स्ट्रॉंग रूम में जमा होना शुरू हो गया था। पांचों विधानसभा के ५८ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होकर बुधवार को स्ट्रॉंग रूम पहुंचा। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है।
प्रत्याशियों के भाग्य का यह पिटारा अब मतगणना के दिन ११ दिसंबर को खुलेगा और यह सामने आएगा किसको कितना मत मिला। रेंगालपाली ओडि़सा रोड में स्थित सेंट्रल वेयर हाउस को जिला निर्वाचन द्वारा स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां सुबह से ही मतदान दलों द्वारा ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया और यह प्रक्रिया दिन भर चली। देर शाम तक दुर-दराज के मतदान दलों द्वारा ईवीएम मशीन जमा करते देखे गए।

ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन व अन्य चुनाव सामग्री जमा करने का कार्य सीसी टीवी कैमरे के निगरानी में किया गया और एक बिंदु पर जांच करने के बाद सामग्री जमा किया गया। वहीं इस स्ट्रॉंग रूम में बीएसएफ की एक कंपनी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है। सेंट्रल वेयर हाऊस के चारों ओर बीएसएफ के एक कंपनी में ८० जवान हैं जो कि सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सेंट्रल वेयर हाऊस परिसर में करीब दर्जन भर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे लगातार निगरानी की जा रही है। अब यह ईवीएम की पेटी अब सीधे ११ दिसंबर को मतगणना के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खुलेगी और मतगणना का कार्य किया जाएगा।

Read More : एक दर्जन देशी शराब दुकानों में लटक गया ताला, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर...

इतने मशीन हुए जमा
पांचों विधानसभा के १४६७ मतदान केंद्रों में लगे ईवीएम और वीवीपीएटी तो स्ट्रॉंग रूम में जमा किए गए, लेकिन इसके अलाव १५ केंदों में १५ कंट्रोल यूनिट, १४ बैलेट यूनिट और ५४ वीवीपीएटी खराब होने के कारण बदले गए थे। जिन केंद्रों में ये बदले गए हैं वहां पुराने व बदले गए नए मशीन दोनों ही जमा किए गए। बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर तक ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम पहुंचता रहा। कलक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को लॉक किया गया।

-पांचों विधानसभा के १४६७ मतदान केंद्रों से ईवीएम और अन्य मशीन जमा किए गए हैं। इनके सुरक्षा के लि सीआरपीएफ के ८० जवान तैनात किए गए हैं। इसके आलवा सुरक्षा के मद्देनजर सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। हरिश राठौर, एडिशनल एसपी