10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक के भाई की हत्या सुलझी, पुरानी रंजिश में दी गई थी एक लाख की सुपारी…

CG Murder Case: रायगढ़ जिले में लैलूंगा के कांग्रेस विधायक के लापता होने वाले भाई का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल पुरानी रंजिश को लेकर उनकी हत्या की गई थी।

2 min read
Google source verification
crime, up crime

मेरठ में सेल्समैन की बेरहमी से हत्या। (Photo Patrika)

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लैलूंगा के कांग्रेस विधायक के लापता होने वाले भाई का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल पुरानी रंजिश को लेकर उनकी हत्या की गई थी। हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने मामला सुलझाते हुए तीन आरोपी को गिरतार कर लिया है, जबकि इस हत्या का तानाबाना बुनने वाला हत्या की सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी जेल में है बंद आरोपी पहले से ही जेल में निरूद्ध है।

CG Murder Case: घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जयपाल सिदार 7 जुलाई को अपनी स्विट डिजायर कार क्रमांक सीजी 12 बीए 6453 से बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद लापता हो गए थे। उनके परिजनों ने 8 जुलाई को लैलूंगा थाना में गुम इंसान के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरुआती खोजबीन में जब कोई ठोस सुराग नहीं मिला। ऐसे में इसके लिए सीएसपी अनिल विश्वकर्मा साइबर सेल और थाना लैलूंगा की संयुक्त टीम गठित की गई।

हत्या की सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी जेल में है बंद

पुलिस ने जयपाल सिदार की मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के विश्लेषण के साथ जांच तेज की। जांच के दौरान तीन युवक शुभम् गुप्ता, कमलेश यादव और मदन गोपाल सिदार की गतिविधियां संदिग्ध पाई।

पूछताछ में आरोपी शुभम् गुप्ता ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रायगढ़ के फटहामुड़ा निवासी शिव साहू 6 महीने पहले पेरोल पर आया था। इस उसके द्वारा जयपाल सिदार से पुरानी रंजिश को लेकर उसकी हत्या के लिए 1 लाख रुपए की देने की बात कही थी। शुभम् ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। वहीं जून में अपने दो साथियों के साथ हत्या की योजना बनाई और 3 जुलाई को शिव साहू से पुन: पेरोल पर लौटने पर जयपाल की हत्या की बात हुई।

इस समय शिव साहू ने उसी दिन शुभम् को 10 हजार रुपए दिए। शुभम् पहले से ही जयपाल सिदार से परिचित था। ऐसे में हत्या की योजना के तहत 7 जुलाई की सुबह जयपाल सिदार को कोतबा जाने के बहाने बुलाया। शुभम्, कमलेश और मदन गोपाल उनके साथ उन्हीं की कार में सवार होकर जशपुर रोड की ओर निकले और रास्ते में गमछा से गला कसकर चलती कार में ही उसकी हत्या कर दी।

मामला किया गया दर्ज

बीते बुधवार की देर शाम पुलिस ने शव बरामद किया। वहीं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और मृतक की शिनात के बाद मामला हत्या में तब्दील कर लिया। थाना धरमजयगढ़ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238, 61(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की विवेचना असल अपराध थाना लैलूंगा में दर्ज कर की जा रही है।

यह आरोपी गिरफ्तार

इसमें मदन गोपाल सिदार, पिता सन कुमार सिदार (19 वर्ष), निवासी पाकरगांव, थाना लैलूंगा, रायगढ़, युगल किशोर उर्फ शुभम् गुप्ता पिता वासुदेव गुप्ता (20 वर्ष), निवासी पाकरगांव, थाना लैलूंगा, रायगढ़ व कमलेश यादव, पिता बुद्धेश्वर यादव (19 वर्ष), निवासी मथपहाड़, थाना बागबहार, जिला जशपुर को गिरतार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी शिव साहू वर्तमान में हत्या के एक अन्य प्रकरण में जेल में निरुद्ध है।