10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Conversion in Raigarh: धर्मांतरण पर बवाल! मकान में चल रही थी धर्म विशेष की प्रार्थना, मौके पर पहुंचे हिंदु संगठन फिर…

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं। रविवार की दोपहर को एक घर में चल रही प्रार्थना सभा को हिंदू संगठन के लोगों ने रोका और...

2 min read
Google source verification
Conversion in Raigarh

Conversion in Raigarh: रायगढ़ से लगे कोसमनारा अंतर्गत कलारमुड़ा मोहल्ले के एक मकान में रविवार को धर्म विशेष की प्रार्थना सभा चल रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही कोतवाली, जूटमिल सहित कोतरा रोड की पुलिस मौके पर पहुंची। विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर पुलिस टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया। वहीं उनसे पूछताछ की जा रही है।

कोसमनारा क्षेत्र के कलारमुड़ा में रहने वाले राजू उरांव के मकान में धर्म विशेष की प्रार्थना सभा चल रही थी। इस प्रार्थना सभा में आसपास के 25 से 30 महिलाएं शामिल हुए थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इसकी जानकारी हिन्दू संगठन को लगी, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। हिन्दू संगठन के युवक ही पुलिस को प्रार्थना सभा की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अलर्ट हो गई। कुछ देर में ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

इस बीच पुलिस के साथ हिन्दू संगठन ने प्रार्थना सभा को रूकवाया। वहीं पुलिस टीम ने प्रार्थना सभा में शामिल राजू उरांव व दिलीप चौहान को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि दिलीप चौहान पास्टर है। पुलिस की टीम दोनों को हिरासत में लेकर कोतरा रोड थाना पहुंची। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े: Crime News: आधी रात नाबालिग से मिलने गया था युवक, फिर करने लगा ऐसी हरकतें… थाने में मचा बवाल

Conversion in Raigarh: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिर्वतन का आरोप

हिन्दू संगठन के अंशु टूटेजा का कहना था कि कलारमुड़ा के स्थानीय लोगों ने प्रार्थना सभा संचालित किए जाने की सूचना उन्हें दी थी। ऐसे में वे अपने सार्थियों के साथ मौके पर पहुंची। इस बीच एक मकान में संचालित हो रहे प्रार्थना सभा में पास्टर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। प्रार्थना सभा में शामिल महिलाओं से जब हिन्दू संठगन के लोगों ने पूछताछ की तो उनका यह कहना था कि वे इस सभा में बीमारी ठीक कराने के आए हुए थे। अंशु टूटेजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रार्थना सभा चर्च में होना चाहिए। यह प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का खेल कराया जा रहा है।

कांशीराम चौक में जमकर हुआ था हंगामा

रविवार को फिर से कांशीराम चौक के समीप गांधी नगर में पास्टर साउल नागा के घर प्रार्थना सभा में भी जमकर हंगामा हुआ था। हिन्दू संगठन के लोगों ने स्पष्ट आरोप लगाया था कि संबंधित के यहां धर्मान्तरण का खेल खेला जा रहा है। आरोप यह भ्ज्ञी लगे थे कि अलग-अलग गांव व शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों को प्रलोभन देकर और बरगला कर धर्मान्तरण कराने पास्टर के घर लाए गए थे। हंगामे के बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घर के अंदर प्रार्थना सभा में शामिल 135 लोगों को बाहर निकाला गया था।

Conversion in Raigarh: धार्मिक भावना हो रही आहत

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर हेंमत यादव की ओर से पुलिस को एक लिखित शिकायत दी गई है। इस शिकायत में यह बताया गया कि राजू उरांव के द्वारा अपने घर में लोगों को आमंत्रित कर धर्म विशेष के संबंध में बात की जा रही है। इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है।

मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।