16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में दहेज के लिए करता था मारपीट, पहली भागी, दूसरी की जलने से तो तीसरी पत्नी की करंट से मौत

मृतिका के परिजन हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
शराब के नशे में दहेज के लिए करता था मारपीट, पहली भागी, दूसरी की जलने से तो तीसरी पत्नी की करंट से मौत

इसने की तीन शादी, पहली भाग गई, दूसरी जलकर मरी, तीसरी की मौत कूलर के करंट से, मायके वाले लगा रहे हैं हत्या का आरोप

रायगढ़. एक व्यक्ति ने तीन शादी की, जिसमें पहली पत्नी भाग गई, दूसरी पत्नी की जलकर मौत हो गई वहीं तीसरी पत्नी की भी मौत कूलर के करंट से हो गई। तीसरी पत्नी की मौत के बाद मृतिका के मायके वाले ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं बकायदा इनकी ओर से थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ से शादी होकर बरमकेला गई एक विवाहिता की कूलर करंट से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के परिजन हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बरमकेला पुलिस अब तक ठीक तरीके से घटना से जुड़े लोगो से पूछताछ भी नहीं की है। यह संदिग्ध मौत का मामला रायगढ़ के बरमकेला थाना क्षेत्र में घटित हुआ है।

Read More : अच्छी खबर : कोयला उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलने जा रही ये राशि, कोल इंडिया ने सर्कुलर किया जारी, पढि़ए क्या है खास...
परिजनों ने बताया कि 17 माह पूर्व बेहरापारा वार्ड नं. 9 थाना धरमजयगढ़ निवासी मृतिका महजबी बेगम की शादी बरमकेला निवासी अब्दुल रज्जाक के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से उसका पति शराब के नशे में दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करता था। एक बार तो मार से तंग आकर मृतिका पांच माह पूर्व ससुराल बरमकेला से धरमजयगढ़ भाग कर आ गई थी किन्तु कुछ दिनों बाद फिर परिजनों के द्वारा समझा-बुझाकर वापस उसके पति के यहां उसे छोड़ा गया था। इसके बाद से सीधे 13 माह बाद उसकी मौत की खबर आई। इस खबर से गमगीन परिवार आनन-फानन में बरमकेला अस्पताल पहुंचा जहां महजबी के मृत शरीर में चोट के निशान देखने की बात कही जा रही है।

परिजनों ने बताया कि अब्दुल रज्जाक की ये तीसरी पत्नी थी। पहली वाली मारपीट से जान बचाकर भाग गई थी और दूसरी पत्नी की मौत जलकर हुई थी जिसमें उसके परिवार वाले हत्या की आशंका जताए थे। फिलहाल मायके पक्ष से बरमकेला थाने में ससुराल वालों के खिलाफ प्रताडऩा तथा जान से मारने की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की गई है। घटना के अगले दिन धरमजयगढ़ में महजबी की अंतिम क्रियाकर्म में ससुराल पक्ष से कोई भी शख्स शामिल नहीं हुआ इस बात से भी हत्या की शंका को काफी बल मिलता है।

पुलिस पर लगा रहे आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर घटना कारित कमरे को तत्काल सील नहीं किया गया। परिजनों के मुताबिक शव का पीएम लगभग शाम पांच बजे के बाद कराया गया। जो पुलिस की कार्यप्रणाली को शक के दायरे में लाता है। परिजनों का कहना है अगर उन्हें सही न्याय नहीं मिला तो वे सड़क पर उग्र आंदोलन करने बाध्य हो जाएंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

इस मामले में मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि महिला की मौत करंट से हुई है- एफएन कुजूर, टीआई बरमकेला