
रायगढ़ में फिर नकली खाद-किटनाशक का खेल शुरू(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नकली खाद व किटनाशक का खेल फिर एक बार शुरू हो गया है। कुछ वर्ष पूर्व में जिला मुख्यालय में मिली नकली किटनाशक दवा के मिनी फैक्ट्री के बाद इस बार सारंगढ़ जिले के सरिया में नकली खाद की खेप मिली है। जिसके कारण ओड़िशा सीमा से लगे ब्लाक मुख्यालयों में खतरा मंडराने लगा है।
खरीफ सीजन में लगातार हुई मानसून के बाद कृषि कार्य काफी तेजी पर है और खाद की मांग काफी अधिक है। सरकारी सोसायटी में डीएपी खाद की सप्लाई न होने के कारण जिले के किसान प्रायवेट दुकानों पर ही आश्रित हैं। ऐसी स्थिति में मंगलवार की रात सरिया के पंकज ट्रेडर्स में मिलने नकली डीएपी खाद की खबर ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। सरिया में जब्त नकली डीएपी खाद को ओड़िशा से मंगाया जाना बताया जा रहा है।
विदित हो कि रायगढ़ जिले में पुसौर, क्षेत्र रायगढ़ मुख्यालय और लैलूंगा विकासखंड ओड़िशा बॉर्डर से लगा हुआ है और इन क्षेत्रों में भी डीएपी व अन्य खाद की मांग काफी अधिक है जिसके कारण इन क्षेत्र के संचालित दुकानों में भी नकली खाद की आशंका बढ़ गई है।
इस खबर के बाद उक्त क्षेत्र के किसान भी दुकानों में मिल रहे डीएपी खाद को लेकर असंमंजस में दिख रहे हैं। लगातार आ रही शिकायत को लेकर कृषि विभाग ने सूचना व शिकायत के लिए जिला स्तर पर उर्वरक व्यवस्था के नोडल अधिकारी हिन्द कुमार भगत, सहायक संचालक कृषि, कार्यालय उप संचालक कृषि-रायगढ़ के मोबाइल नंबर 7974763220 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी किसान शिकायत कर सकता है।
जिले में अब तक की स्थिति देखा जाए तो कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रायवेट खाद दुकानों में खाद की उपलब्धता स्टॉक और एमआररपी की जांच करती हुई दिख रही है। अब तक 42संस्थानों में जांच की गई। इसमें से 16 संस्थानों पर दर अधिक व अन्य खामियों को लेकर कार्रवाई की। खाद का नमूना लेकर जांच नहीं की जा रही है। जबकि वर्तमान में दुकान संचालक काफी बड़े पैमाने पर बाहर से खाद मंगा रहे हैं।
रायगढ़ जिला मुख्यालय में कृछ वर्ष पूर्व सहदेवपाली में नकली किटनाशक का पैंकिंग करते हुए कृषि विभाग ने कार्रवाई की गई थी। काफी बड़े पैमाने पर ब्रांडेड किटनाशक के रेपर व खुला किटनाशक दवा, तराजू व अन्य उपकरण जब्त किया गया था। जिसे ब्रांडेड किटनाशक के नाम पर जिले के प्रायवेट दुकानों में सप्लाई भी किया गया था।
Updated on:
17 Jul 2025 01:51 pm
Published on:
17 Jul 2025 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
