3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girls student protection: अब मजनुओं की खैर नहीं! स्कूलों और कॉलेजों के पास हर दिन पेट्रोलिंग करेगी महिला रक्षा टीम

Girls student protection: एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने टीम गठित कर डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप को नियुक्त किया नोडल अधिकारी

less than 1 minute read
Google source verification
Girls student protection

Surajpur Women protection team (Photo- Patrika)

सूरजपुर. जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम (Girls student protection) के लिए स्कूल-कॉलेजों के आसपास, शहरी व भीड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस बल की उपस्थिति, सतत् पेट्रोलिंग तथा महिला सुरक्षा को लेकर सूरजपुर पुलिस ने पहल की है। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप को नोडल अधिकारी नियुक्त कर 9 सदस्यीय महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की महिला रक्षा टीम का गठन किया गया है। गुरुवार को जिला पुलिस कार्यालय से गठित महिला रक्षा टीम को एसएसपी व एएसपी संतोष महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एसएसपी ने बताया कि समय की आवश्यकता के अनुरूप पुलिस की भूमिका बढ़ी है। गठित इस महिला रक्षा टीम का उद्देश्य जिले की महिलाओं-छात्राओं (Girls student protection) के लिए निडर वातावरण बनाना, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताना तथा कुछ होने पर पुलिस को आसानी से संपर्क करने के लिए प्रेरित करना है।

सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में जागरूक करने यह टीम स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य जगहों पर पहुंचेगी। साथ ही स्कूल-कॉलेज (Girls student protection) लगने एवं छूटने के दौरान सतत् पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखेगी।

इस अवसर पर एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, निरीक्षक जावेद मियांदाद , थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे व साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव मौजूद रहे।

Girls student protection: टीम में इन्हें किया गया है शामिल

गठित महिला रक्षा टीम (Girls student protection) में प्रभारी एसआई पुष्पा तिर्की को बनाया गया है। साथ ही महिला प्रधान आरक्षक ग्रेसमनी मिंज, फूलमती राजवाड़े, महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा, अश्विन, ममता केरकेट्टा, चंदा भास्कर, रोशनी सिंह व देशमति सिंह इस टीम में शामिल है।