
हो जाइए सावधान ! बाजार में आ रहे जहरीले पुटु
Chhattisgarh News: रायगढ़। फुड प्वाइजनिंग के शिकार पिता-पुत्र को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि सघन उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम सहदेवपाली निवासी सियाराम 45 वर्ष और उसके पुत्र अक्षय कुमार 24 वर्ष गुरुवार को पुटु का सब्जी खाए हुए थे।
इस दौरान देर रात दोनों को एक साथ पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी, जिससे दोनों की स्थिति गंभीर होते देख परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहां मौजूद डाक्टरों ने जांच कर दोनेां को बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पूरी रात गहन (Raigarh News) उपचार के बाद शुक्रवार को स्थिति में सुधार होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों बाजार में कई तरह के पुटु आ रहे हैं, जिसमें कई जहरीले भी हैं, ऐसे में इन दिनों जांच-परख कर ही सेवन करना चाहिए, नहीं तो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
Published on:
05 Aug 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
