
Fire News: रायगढ़ में रविवार की सुबह तमनार के जेपीएल गेट के सामने एक डीजल से भरी टैंकर में आचानक लग गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के जेपीएल के गेट नंबर 2 के सामने खड़ी एक डीजल टैंकर में सुबह करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और आग पर काबू पाने की युगत में जुट गए थे। देखते ही देखते आग भयानक रूप धारण कर लिया, जिससे तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। इससे फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने में जुट गए।
करीब ढाई घंटा बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि टैंकर डीजल से भरा हुआ था, जिसके चलते आग काफी देर तक जलता रहा। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खामी से आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन इसकी गहराई से जांच कर रही है। ऐसे में अब जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
सुबह के समय अचानक टैंकर में आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर सड़क में यातायात बाधित कर दी गई थी। करीब ढाई घंटे तक सड़क पूरी तरह से जाम रही। जब आग पूरी तरह से बुझ गया। इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस तरह से आग लगी थी, इससे ऐसा लग रहा था कि अगर कहीं टैंकर ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन लगातार पानी की बौछार पड़ने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
Published on:
02 Dec 2024 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
