19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Elections : जिले के हर विधानसभा में बनाया जाएगा पांच आदर्श मतदान केंद्र, ये होगा खास…

- बैठक में एक बार फिर सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है

2 min read
Google source verification
CG Assembly Elections : जिले के हर विधानसभा में बनाया जाएगा पांच आदर्श मतदान केंद्र, ये होगा खास...

CG Assembly Elections : जिले के हर विधानसभा में बनाया जाएगा पांच आदर्श मतदान केंद्र, ये होगा खास...

रायगढ़. जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में ५-५ मॉडल अर्थात आदर्श मतदान केंद्र होंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ऐसे मतदान केंद्रों का चिन्हांकन किया है जिनको मॉडल मतदान केंद्र के रूप में तैयार करना है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हर विधानसभा क्षेत्र में ५-५ मतदान केंद्र का प्रस्ताव मंगाया है, लेकिन जिला निर्वाचन इसमें प्रत्येक विधानसभा में १०-१० मतदान केंद्रों का चिन्हांकन कर रहा है, जिसको मॉडल मतदान केंद्र बनाना है। इसमें पूरा काम करने के बाद जिला निर्वाचन उक्त मतदान केंद्रों की तस्वीर व अन्य जानकारी आयोग को भेजा जाएगा।

अधिकारियों की माने तो ५-५ मतदान केंद्र के एवज में १०-१० का चिन्हांकन करने के पीछे कारण यह है कि १० में से ५ तो चयनित होगा ही। इसके लिए जिला निर्वाचन द्वारा संबंधित मतदान केंद्रों के सेक्टर व अन्य संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है। पहले चरण में अधिकारियों द्वारा संबंधित मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के बाद उसमें व्याप्त खामियों को दूर करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को हुई बैठक में एक बार फिर सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। इस दौरान यह देखा जाएगा कि आदर्श मतदान केंद्रों में कितना काम किया गया है और कमियों को पूरा कराया गया है या नहीं।

Read More : रात के साये में निकलते हैं ये भीमकाय जानवर, फिर ग्रामीणों के खेत में पहुंचकर खूब मचाते हैं उत्पात

क्या रहेगा यहां विशेष
निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मॉडल व आदर्श मतदान केंद्रों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं जैसे महिला-पुरुष मतदाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करना है। इसके अलावा मतदान के लिए आने वाले मतदाओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी होगी। साथ ही फर्नीचर, व्हीलचेयर व प्रकाश की पर्याप्त व्यस्था होगा। इसके अलावा यह देखा जाएगा कि आदर्श मतदान केंद्र बनाने के लिए और किस सुविधाओं की जरूरत है उसे भी पूरा करने की बात कही जा रही है।

पांच महिला मतदान केंद्र के निर्देश
प्रत्येक विधानसभा में इस बार ५-५ महिला मतदान केदं्र बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में पूर्ण महिला मतदान केंद्र के रूप में चिन्हांकित करने के लिए कहा गया है। यहां समस्त मतदान कर्मी भी महिला होंगे। वहीं यह भी प्रयास किया जा रहा है कि मतदाता भी महिला हो। ऐसे में यह मतदान केंद्र पूरी तरह से महिलाओं के लिए होंगे।

-प्रत्येक विधानसभा में ५ मॉडल व आदर्श मतदान केंद्र बनाने आयोग का निर्देश है जिसके तहत जिला स्तर पर हम १० को तैयार कर प्रस्ताव आयोग को भेजेंगे। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में ५-५ महिला मतदान केंद्र भी होगा। संजय दीवान, अपर कलक्टर