1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाकी वर्दी को देख भागने लगा युवक तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, झोले में रखा था ये अवैध सामान

Hemp : सरिया और भूपदेवपुर पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया जेल

2 min read
Google source verification
खाकी वर्दी को देख भागने लगा युवक तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, झोले में रखा था ये अवैध सामान

खाकी वर्दी को देख भागने लगा युवक तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, झोले में रखा था ये अवैध सामान

रायगढ़. सरिया और भूपदेवपुर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में दो आरोपियों को साढ़े 25 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से गांजा जब्त कर उन्हें रिमांड में भेज दिया है। पहला मामला सरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त की दोपहर करीब एक बजे सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ओडिशा के जयपुर से गांजा लेकर सरिया की तरफ जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ओडिशा बॉर्डर कंचपुर बैरियर के पास नाकाबंदी कर आरोपी के आने का इंतजार करने लगी, तभी दोपहर करीब दो बजे पुलिस को मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार एक युवक आते दिखा। इसके बाद पुलिस ने उसे रोका। शुरू में तो आरोपी पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
Hemp news

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवधा राम पिता नारायण चन्द्रा (33) निवासी ग्राम पिहरीद थाना मालखौदा, जिला जांजगीर-चांपा बताया। पुलिस ने आरोपी के पास रखे थैले की जांच की तो उसमें 10 किलो गांजा मिला। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा और बाइक को जब्त कर लिया है। इस संबंध में सरिया टीआई आशीष वासनिक ने बताया कि आरोपी दो बार ओडिशा से गांजा ला चुका है, लेकिन दोनों बार वह बरमकेला के रास्ते से होकर अपने घर तक सकुशल पहुंच चुका है। तीसरी बार वह सरिया के तरफ गांजा लेकर जा रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।

Read More

साढ़े 15 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
इसी प्रकार दूसरा मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कछार का उद्धव लोहार पिता पुनु लोहार (54) अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी के घर में दबिश दी।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने गांजा रखने की बात को स्वीकार करते हुए साढ़े पांच किलो गांजा को पुलिस के समक्ष पेश कर दिया। ऐसे में पुलिस उक्त गांजा को जब्ती कर आरोपी को पकड़ कर थाने ला रही थी। तभी एक बार फिर से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में इससे अधिक मात्रा में गांजा रखा है। तब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घर अंदर बोरी में रखे 10 किलो गांजा को निकाला। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के घर से कुल साढ़े 15 किलो गांजा को जब्त किया है।

Crime से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए...