29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस पत्थलगांव में गांजे से भरी कार ने श्रद्धालुओं को रौंदा था, वहां सप्लाई के लिए फिर जा रहा था 230 किलो गांजा

Hemp smuggling: पानी वाले प्लास्टिक के ड्रम से भरा था पिकअप, नीचे थे गांजे के पैकेट (Hemps in packet) , मुखबिर की सूचना पर जशपुर जिला (Jashpur) पहुंचने से पहले रायगढ़ कोतवाली की टीम (Raigarh Kotwali police) ने पकड़ा, जब्त गांजे की कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए

2 min read
Google source verification
Hemp smuggling

Hemp smugglers caught by Raigarh police

रायगढ़. Hemp smuggling: जशपुर जिले के पत्थलगांव में 15 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन रैली में शामिल श्रद्धालुओं को रौंदते हुए गांजे से भरी कार निकल गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, वहीं पत्थलगांव के 27 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिराई गई थी।

इसमें पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई थी। इसी बीच रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने 230 किलोग्राम गांजे से भरे एक पिकअप को पकड़कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि आरोपी पत्थलगांव में ही गांजे की सप्लाई करने जा रहे थे। जब्त गांजे की कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।


रायगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि गुरुवार को पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ढिमरापुर मार्ग पर गांजा (Hemp) की बड़ी खेप पार हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की।

Read More: दुर्गा विसर्जन रैली को कार से रौंदने के मामले में थाने से हटाए गए सभी पुलिसकर्मी, भाजपा-कांग्रेस में माउथ वार

इसी बीच एक पिकअप पानी का ड्रम लोड पर पार हो रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे रोकवाया गया। वहीं उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ड्रम के अंदर एक-एक किलो पैकेट में गांजा लोड था।

जिसका कुल वजन 230 किलो है। उक्त गांजा की कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।

Read More: भाजपा के जशपुर बंद का व्यापक असर, 1 करोड़ मुआवजे की मांग को लेकर सांसद ने दिया धरना, सीएम का मांगा इस्तीफा


ये आरोपी भेजे गए जेल
पुलिस ने इस मामले में आरोपी राकेश गुप्ता पिता मुन्ना गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी उच्चभि_ी, किरोड़ीमल नगर रायगढ़ व पूरन वैष्णव पिता गोविंद वैष्णव उम्र 29 वर्ष शंकर नगर धांगरडीपा रायगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।