17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ़्तार बना कहर! अज्ञात वाहन की ठोकर से एक छात्र की मौत, दूसरा घायल…

Raigarh Accident News: रायगढ़ जिले में बाइक सवार दो छात्रों को अज्ञात वाहन से ठोकर मार दिया। इससे एक छात्र की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
अज्ञात वाहन की ठोकर से एक छात्र की मौत (फोटो- AI)

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक छात्र की मौत (फोटो- AI)

Raigarh Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक सवार दो छात्रों को अज्ञात वाहन से ठोकर मार दिया। इससे एक छात्र की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार! ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत, चालक के खिलाफ FIR दर्ज

Raigarh Accident News: एक छात्र की हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोड़का निवासी तेजप्रताप चौहान (19 वर्ष) और उसका साथी अनुराग चौहान कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र है। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे घर से परीक्षा देने के लिए एक ही बाइक से बाराद्वार जा रहे थे। वे एनएच-49 पर ग्राम पलगढ़ा के पहाड़ के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों को युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया।

पुलिस ने की FIR दर्ज

वहीं चालक वाहन सहित फरार हो गया। इससे दोनों छात्र सड़क में अचेत हालत में पडे़ थे। राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना खरसिया पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और दोनों को उपचार के लिए खरसिया भेजा। जहां प्राथमिक जांच में ही डाक्टरों ने तेजप्रताप चौहान को मृत घोषित कर दिया।

वहीं उसका साथी अनुराग चौहान को गंभीर चोट लगने से उसको बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि जब से एनएच-49 चालू हुआ है, तब से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की गति काफी तेज होती है, जिसके चलते हमेशा हादसे होता रहता है। अब पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी चालक की पतासाजी शुरू कर दी है।