7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Illegal liquor seized: अवैध शराब निर्माण स्थल पर पुलिस की दबिश, 60 लीटर महुआ शराब जब्त

Illegal liquor seized: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब व शराब निर्माण में प्रयुक्त कई बड़े व छोटे सिल्वर बर्तन बरामद किए।

less than 1 minute read
Google source verification

Illegal liquor seized: अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत चौकी जोबी पुलिस ने ग्राम खड़गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त कर एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर के नेतृत्व में मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां आरोपी महेंद्र कुमार राठिया को अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा गया, जबकि उसका भाई सुरेंद्र राठिया पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि महेंद्र कुमार राठिया और उसका भाई सुरेंद्र राठिया अपने घर के पीछे खेत में महुआ शराब का अवैध निर्माण कर बिक्री के लिए भंडारण कर रहे थे। महेंद्र कुमार पिता जयपाल राठिया उम्र निवासी खडगांव ने अपने बयान में इस अवैध गतिविधि को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर अवैध शराब बनाता और बेचता था।

यह भी पढ़ें: Illegal liquor seized: पुलिस ने पकड़ी 94.08 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

Illegal liquor seized: कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब व शराब निर्माण में प्रयुक्त कई बड़े व छोटे सिल्वर बर्तन बरामद किए। एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्रवाई में एसएसआई लक्ष्मी नारायण राठौर के साथ आरक्षक सुरेंद्र बंशी, राजेंद्र राठिया, केशव सिंह राठिया और इतवारी कंवर ने अहम भूमिका निभाई। फरार आरोपी सुरेंद्र राठिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास जारी है।

पुलिस ने महेंद्र कुमार राठिया और फरार आरोपी सुरेंद्र राठिया के खिलाफ धारा 34(2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत थाना खरसिया (चौकी जोबी) में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल करा दिया है।