29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE 2018 Topper : बारहवीं बोर्ड में रायगढ़ जिले से अंकित, आंचल और विनय बने टॉपर

- इसमें भी निजी स्कूल के छात्र रह आगे, सरकारी स्कूल से एक छात्र शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
CGBSE 2018 Topper : बारहवीं बोर्ड में रायगढ़ जिले से अंकित, आंचल और विनय बने टॉपर

रायगढ़. बारहवीं बोर्ड के परिणाम में जिले से दो छात्र व एक छात्रा ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। इसमें अंकित उपाध्याय टॉप टेन में चौथी पोजिशन पर है तो आंचल नौवें पोजिशन पर है वहीं विनय महंत दसवें नंबर पर है। अब यदि इनके प्रतिशत की बात करें तो अंकित उपाध्याय ने कुल ४८४ अंक हासिल किए हैं और उसका प्रतिशत ९६.८० है। जबकि आंचल गुप्ता ने ४७९ अंक हासिल किए हैं और उसका प्रतिशत ९५.६० है और वो नौवें पायदान पर हैं। वहीं विनय महंत ने ४७६ अंक हासिल किए हैं और उसे ९५.२० प्रतिशत मिला है इस प्रकार वो दसवें पायदान पर है।

Read More : CGBSE 2018 Topper : ऊर्जाधानी के छात्रों का कमाल, 12वीं के टॉपटेन में छठे स्थान पर शिवम्, दसवीं में विनीता पटेल छठे स्थान पर

टॉप टेन में चौथे नंबर पर काबित अंकित उपाध्याय पिता शिवेंद्र उपाध्याय माता हीरामनी उपाध्याय सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़ का छात्र है। जबकि नौवें पायदान पर आई आंचल गुप्ता पिता फकीर चंद गुप्ता माता पुष्पा गुप्ता अभिनव विद्या मंदिर पुसौर की छात्रा है। इसके अलावा विनय कुमार महंत पिता रामदास माता मंजू बाई सरकारी हाईस्कूल औरदा का छात्र है।

बारहवीं बोर्ड के परिणाम में यह देखने को मिल रहा है कि इसमें एक छात्रा ने अपनी जगह बनाई है और बाकि के दो जगह पर छात्र कायम हैं। वहीं तीन टॉपर में दो टॉपर निजी स्कूल के छात्र हैं जबकि एक टॉपर ने सरकारी स्कूल की नाक बचाई है। शहर से इकलौते टॉपर अंकित उपाध्याय को उसके परिजन, पड़ोसी सहित आसपास के लोगों को स्कूल के सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी है। रिजल्ट के आने के बाद उत्साह का माहौल था।