
रायगढ़. बारहवीं बोर्ड के परिणाम में जिले से दो छात्र व एक छात्रा ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। इसमें अंकित उपाध्याय टॉप टेन में चौथी पोजिशन पर है तो आंचल नौवें पोजिशन पर है वहीं विनय महंत दसवें नंबर पर है। अब यदि इनके प्रतिशत की बात करें तो अंकित उपाध्याय ने कुल ४८४ अंक हासिल किए हैं और उसका प्रतिशत ९६.८० है। जबकि आंचल गुप्ता ने ४७९ अंक हासिल किए हैं और उसका प्रतिशत ९५.६० है और वो नौवें पायदान पर हैं। वहीं विनय महंत ने ४७६ अंक हासिल किए हैं और उसे ९५.२० प्रतिशत मिला है इस प्रकार वो दसवें पायदान पर है।
टॉप टेन में चौथे नंबर पर काबित अंकित उपाध्याय पिता शिवेंद्र उपाध्याय माता हीरामनी उपाध्याय सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़ का छात्र है। जबकि नौवें पायदान पर आई आंचल गुप्ता पिता फकीर चंद गुप्ता माता पुष्पा गुप्ता अभिनव विद्या मंदिर पुसौर की छात्रा है। इसके अलावा विनय कुमार महंत पिता रामदास माता मंजू बाई सरकारी हाईस्कूल औरदा का छात्र है।
बारहवीं बोर्ड के परिणाम में यह देखने को मिल रहा है कि इसमें एक छात्रा ने अपनी जगह बनाई है और बाकि के दो जगह पर छात्र कायम हैं। वहीं तीन टॉपर में दो टॉपर निजी स्कूल के छात्र हैं जबकि एक टॉपर ने सरकारी स्कूल की नाक बचाई है। शहर से इकलौते टॉपर अंकित उपाध्याय को उसके परिजन, पड़ोसी सहित आसपास के लोगों को स्कूल के सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी है। रिजल्ट के आने के बाद उत्साह का माहौल था।
Published on:
09 May 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
