19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी का वादा कर GF के साथ BF करता रहा अनाचार, जब GF ने बनाया दबाव तो जान से मारने की दी धमकी

Rape Case: शादी का झांसा देकर युवक द्वारा युवती से अनाचार का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है।

2 min read
Google source verification
शादी का वादा कर GF के साथ BF करता रहा अनाचार, जब GF ने बनाया दबाव तो जान से मारने की दी धमकी

शादी का वादा कर GF के साथ BF करता रहा अनाचार, जब GF ने बनाया दबाव तो जान से मारने की दी धमकी

रायगढ़. बैंक से लोन दिलाने का काम करने वाले युवक ने लोन के लिए अप्लाई करने वाली युवती को फोन लगाया। इसके बाद लोन संबंधित बातें करने युवक कई बार उसे फोन लगाता रहा। इस दौरान युवक और युवती के बीच फोन पर लगातार बातें होने लगी। धीरे-धीरे वे दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए।

इसके बाद युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई माह तक अनाचार करता रहा। जब युवती उसे शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। ऐसे में पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट थाने में की है, जहां पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Read More: लॉकडाउन में कपड़ा बेचने निकले थे दो फेरीवाले, पुलिस को देखते ही भागे, पीछा किया तो मिले यूपी के 33 लोग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शमशेर सिंह दबगांव डभरा जिला जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। वहीं वह लोन दिलाने का काम करता है। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने दिसंबर 2019 में लोन के लिए अप्लाई किया था। ऐसे में आरोपी को युवती का नंबर उसके डॉक्यूमेंट से मिल गया और वह फोन पर युवती से बातचीत करने लगा।

देखते ही देखते दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। युवक ने युवती को एक जनवरी 2020 को राबो डेम मिलने बुलाया। उसके साथ अनाचार किया। तब से आरोपी युवती से शादी करने का झांसा देकर अनाचार करता रहा। इसी बीच जब युवती उसे शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो वह शादी से इंकार कर दिया।
Read More: शराब पीने के लिए पति ने मांगा पैसा, पत्नी ने देने से किया इंकार तो सीने में घोंपा चाकू, मौत

जान से मारने की धमकी
आरोपी ने युवती को धमकी दी कि गलती से वह पता ढूंढ़ते हुए उसके घर पहुंच गई तो वह उसके और उसके परिवार वालों को जान से मार देगा। आरोपी द्वारा शादी से इंकार कर देने और जान से मारने की धमकी से तंग आकर पीडि़ता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। वहीं पारिवारिक सलाह मशविरा के बाद घटना की रिपोर्ट थाने में की गई, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।