
माह की पहली तारीख को सफाई के लिए मंडी रही बंद, निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर ने ये दिए निर्देश
रायगढ़. माह की पहली तारीख को साफ-सफाई के लिए मंडी बंद रखी जाती है। इस बंद के दौरान सहायक कलेक्टर के साथ निगम अमले ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, वहीं यह निर्देश दिया कि मंडी की सड़क पर व्यवसायियों ने जो चबूतरा निर्माण किए हैं उसे हटाया जाए। वहीं व्यवसाय के दौरान कचरा जहां-तहां नहीं फेंकने के निर्देश भी दिये गये।
सब्जी मंडी की सफाई नियमित रूप से सुबह के समय होती है, लेकिन यह सफाई पर्याप्त नहीं है। ऐसे में पिछले साल मंडी को डेंजर जोन भी घोषित किया गया। वहीं जब डेंगू फैली तो मंडी की सफाई की गई। इसके अलावा पिछले दिनों यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को सफाई के लिए मंडी बंद रखी जाएगी। इस निर्णय के बाद पिछले तीन माह से पहली तारिख को सफाई के लिए मंडी को बंद रखा जा रहा है। मंडी बंद के बाद शुक्रवार को सुबह से सफाई शुरू की गई।
इस सफाई का निरीक्षण के लिए सहायक कलेक्टर के साथ निगम की टीम पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने देखा की मंडी में जो लोगों आवागमन की सड़क बनी है कुछ कपड़ा व्यवसायी उसमें चबूतरा का निर्माण कर लिए हैं। इससे मंडी की सड़क संकरी हो गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क से चबूतरा हटाने का निर्देश दिया।
यह निर्देश अधिकारियों ने व्यवसायी को दिया। निरीक्षण के समय निगम अधिकारियों के साथ मंडी संघ के अध्यक्ष व अन्य व्यवसायी भी थे। वही इस समय अधिकारियों ने व्यवसायियों को यह निर्देश दिया कि मंडी से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को ऐसी जगह पर नहीं फेंका जाए, जिससे कचरे को प्रतिदिन निकालना मुश्किल हो। बल्कि ऐसी जगह पर एकत्र किया जाए जिससे प्रतिदिन सुबह ही कचरा आसानी से निकल सके। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त विनोद पांडेय, ईई आरके भोजसिया, प्रभारी स्वच्छता अधिकारी मोतीचंद जैन, सर्यूमणि तिवारी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
नाला सफाई का भी किया निरीक्षण
मंडी में सफाई का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों ने नाला सफाई का निरीक्षण भी किया। इस दौरान टीम के अधिकारी मोदी नगर, चिरंजीव दास नगर, प्रेम नगर, पैठू डबरी व मौदहा पारा नाला की सफाई का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया गया कि सफाई के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
रेलवे अधिकारियों से भी चर्चा
शहर में कुछ ऐसे क्षेत्र भी है, जहां रेलवे लाइन के पास नाला स्थित है। वहीं नाला की सफाई नहीं होने पर की स्थिति में बारिश के दिनों में पानी भर जाता है और लोगों को परेशानी होती है। इस बात को लेकर अधिकारियों ने रेलवे के अधिकारियों से भी चर्चा की। विभागीय अधिकारियों की मानें तो रेलवे के अधिकारियों से सामाजस्य स्थापित करते हुए सफाई कराए जाने का निर्देश दिया गया।
-सहायक कलेक्टर व निगम आयुक्त के साथ अन्य अधिकारियों ने मंडी सफाई का निरीक्षण किया। इसके अलावा शहर के नालों में की जा रही सफाई का जायजा भी लिया गया- एम जैन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम
Published on:
01 Jun 2018 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
