
Liquor Seized in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुसौर पुलिस ने ग्राम बरपाली में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम कोतमरा की ओर से एक युवक शराब तस्करी कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने बरपाली और कोतमरा के बीच स्थित गोठान के पास घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदेही युवक को पैदल शराब परिवहन करते पकड़ा। उसके हाथ में एक थैला था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम यतीश कुमार यादव पिता प्रमोद यादव 26 वर्ष निवासी कोतमरा बताया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक-एक लीटर और दो लीटर की प्लास्टिक की बोतलों में भरी कुल 8 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। पुसौर पुलिस ने मामले में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है।
Published on:
01 Apr 2025 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
