Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liquor Seized in CG: 8 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, FIR दर्ज..

Liquor Seized in CG: रायगढ़ जिले में पुसौर पुलिस ने ग्राम बरपाली में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
पहरेदारी पर उठा सवाल! 27 लाख की शराब से भरे कंटेनर जब्त, खुलासा होना जरूरी..

Liquor Seized in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुसौर पुलिस ने ग्राम बरपाली में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम कोतमरा की ओर से एक युवक शराब तस्करी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Liquor Seized in CG: डोंगरगढ़ में 27 लाख की शराब जब्त! फार्म हाउस में छिपा रखे थे बोतल, आरोपी फरार..

Liquor Seized in CG: शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

इस सूचना पर पुलिस टीम ने बरपाली और कोतमरा के बीच स्थित गोठान के पास घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदेही युवक को पैदल शराब परिवहन करते पकड़ा। उसके हाथ में एक थैला था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम यतीश कुमार यादव पिता प्रमोद यादव 26 वर्ष निवासी कोतमरा बताया।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक-एक लीटर और दो लीटर की प्लास्टिक की बोतलों में भरी कुल 8 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। पुसौर पुलिस ने मामले में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है।